MP NEWS- पेड न्यूज़ मामले में बच गए मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री एवं दतिया से भाजपा विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज़ मामले में परिस्थिति वश वही राहत मिल गई है जो वह चाहते थे। आज सुप्रीम कोर्ट में उनके मामले पर बहस नहीं हो पाई। अब अगले महीने की कोई तारीख मिलेगी। स्वाभाविक एक कि अगले महीने की कोई भी तारीख मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद की ही होगी। 

नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव तक के लिए सुनवाई स्थगित करवाना चाहते थे

पेड न्यूज़ मामले में दो बार दोषी और एक बार निर्दोष घोषित हुए दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। पिछले दिनों उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया था कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण इस सुनवाई को चुनाव संपन्न होने तक स्थगित कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया था। 11 अक्टूबर को बहस की तारीख निर्धारित की गई थी परंतु आज सुप्रीम कोर्ट में बहस के लिए केस का नंबर ही नहीं लगा। 

नरोत्तम मिश्रा पेड न्यूज़ मामले की सुनवाई चुनाव के बाद होगी

इस प्रकार, डॉ नरोत्तम मिश्रा की वह मनोकामना पूरी हो गई जिसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में निवेदन किया था। अब अगले महीने की कोई तारीख निर्धारित की जाएगी। इधर मध्य प्रदेश में 21 अक्टूबर से नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 17 नवंबर को मतदान होगा। आज 11 अक्टूबर है। अगले महीने का मतलब 17 नवंबर के बाद ही होगा। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });