Madhya Pradesh public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लिए आयोजित राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के तहत सहायक यंत्री सिविल पद के साक्षात्कार में आमंत्रित अभ्यर्थियों के रोल नंबर के अनुसार इंटरव्यू की तारीख का चार्ट जारी कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं अथवा इस समाचार में उपलब्ध ऑफिशल डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
इंटरव्यू कॉल लेटर 31 अक्टूबर को अपलोड करेंगे
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति क्रमांक 10516 जारी कर बताया है कि, विज्ञप्ति क्रमांक 10236/28/2022 /चयन दिनांक 19 अक्टूबर 2023 के अनुसार उक्त उक्त परीक्षा अंतर्गत सहायक यंत्री (सिविल) पद हेतु साक्षात्कार दिनांक 2 नवंबर 2023 से आयोजित किए गए हैं। आमंत्रित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र दिनांक 31 अक्टूबर 2023 से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेंगे। समय अभाव को दृष्टिगत रखते हुए आमंत्रित अभ्यर्थियों की यात्रा योजना की सुगमता हेतु केवल प्रारंभ की 5 तिथियां के आमंत्रित अभ्यर्थियों के रोल नंबर निम्नांकित दर्शित किए गए हैं।
उक्त तिथियां के बाद की तिथियां हेतु साक्षात्कार में आमंत्रित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्रक आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाकर साक्षात्कार की तिथि ज्ञात कर सकते हैं। कृपया चयनित अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के अनुसार अपनी साक्षात्कार तिथि जानने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी कर अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/Vigyapti_No_10516_Dated_26_10_2023.pdf
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।