Rajgor Castor IPO - दीपावली के लिए घर बैठे ₹30000 कमाने का मौका, इन्वेस्टमेंट डेढ़ लाख मात्र

बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर 701 दिन में अधिकतम 9% ब्याज मिलेगा परंतु यदि आप Rajgor Castor Derivatives के आईपीओ में 150000 रुपए निवेश करते हैं तो मात्र 14 दिनों में 20% रिटर्न मिलने की संभावना है। यानी फेस्टिवल से पहले ₹30000 की कमाई घर बैठे हो जाएगी। यह पूर्वानुमान ग्रे मार्केट के धुरंधर निवेशकों का है। 

Rajgor Castor IPO से मात्र 14 दिनों में 20% का रिटर्न 

Rajgor Castor Derivatives Day-wise IPO GMP Trend दिनांक 10 अक्टूबर से शुरू हुआ। ₹50 के शेयर के लिए सबसे पहले ₹6 यानी 12% का प्रीमियम मिला। दिनांक 12 अक्टूबर को GMP बढ़कर ₹10 हो गया और 15 अक्टूबर तक GMP ₹10 बना हुआ है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर की Estimated Listing Price ₹60 मानी जा रही है। ओपनिंग डेट 17 अक्टूबर है और लिस्टिंग की तारीख है 31 अक्टूबर। यानी पब्लिक का इन्वेस्टमेंट 14 दिनों के लिए होगा। यदि ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का अनुमान सही निकला तो 14 दिन में 20% का रिटर्न मिलेगा। 

Rajgor Castor Derivatives IPO Date, Review, Price, GMP 

  • ओपनिंग डेट 17 अक्टूबर 2023 गुरुवार।
  • क्लोजिंग डेट 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार।
  • अलॉटमेंट की तारीख 26 अक्टूबर गुरुवार। 
  • रिफंड की तारीख 27 अक्टूबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट की तारीख 30 अक्टूबर सोमवार। 
  • NSE SME शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 31 अक्टूबर गुरुवार। 
  • प्राइज बैंड ₹47 to ₹50 per share
  • Lot Size 3000 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 150000 रुपए। 

Rajgor Castor Derivatives कंपनी की कुंडली 

यह एक नई कंपनी है। सन 2018 में Rajgor Castor Derivatives Limited के नाम से इनकॉरपोरेट हुई है एवं Castor Oil मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। सन 2020 से 31 मार्च 2023 तक कंपनी का तुलनात्मक अध्ययन इस प्रकार है:- 
  • संपत्ति 2,645.34 करोड़ से बढ़कर 7,782.64 करोड़। 
  • रेवेन्यू 1,497.33 करोड़ से बढ़कर 42,887.35 करोड़। 
  • रिजर्व्स एंड सरप्लस 318.12 करोड़ से बढ़कर 2,150.97 करोड़। 
  • नेट वर्थ जीरो रुपए से बढ़कर 2,365.55 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन जीरो रुपए से बढ़कर 4,450.93 करोड़। 
  • खर्च और टैक्स काटने के बाद नेट प्रॉफिट -97.02 से बढ़कर 554.47 करोड़। 

मुंबई में सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट Dilip Davda का कहना है कि, कंपनी जिस प्रोडक्ट में काम कर रही है, उसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने अपनी परफॉर्मेंस में काफी अच्छा सुधार किया है। 2024 में क्लोज होने वाले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई देने की संभावना है। इसलिए शेयर होल्डर इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर:- उपरोक्त समाचार एवं उसमें लिखी गई सभी जानकारियां कंपनी द्वारा दी गई है। कृपया किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट डिसीजन करने से पहले कृपया अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें और एक बात हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में आपके निवेश पर प्रॉफिट आपका होता है तो उससे संबंधित जोखिम भी आपका ही होगा। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });