शेयर मार्केट में मंगलवार 10 अक्टूबर को ट्रैक्टर एवं दूसरी मशीन बनाने वाली एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड कंपनी के शेयर की मांग अचानक बढ़ती चली गई। मार्केट ओपन होते ही शुरुआती 5 मिनट में कीमत में 2% की वृद्धि हो गई थी। क्लोजिंग का वक्त आते आते 6.57 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अभी भी खरीदारों की लाइन लगी हुई है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में एस्कॉर्ट कंपनी के शेयरों की खरीदारी इसी प्रकार बढ़ती रहेगी।
ESCORTS SHARE FORECAST - 12 महीने में 40% का मुनाफा देगा
शेयर ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने एस्कॉर्ट कंपनी के स्टॉक के दाम बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उसने अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले 12 महीना में कम से कम एक बार एस्कॉर्ट कंपनी के शेयर का दाम ₹5000 हो जाएगा। ब्रोकरेज फर्म के इस पूर्वानुमान से पहले ESCORTS का स्टॉक ₹3197 पर था। बाजार में खबर खेलते ही 3311 पर पहुंचा और फिर लगातार बढ़ते हुए 3411 पर क्लोज हुआ। शेयर ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स पर विश्वास करने वाले निवेशकों का मानना है कि यदि 3500 पर भी खरीदारी हो गई और सचमुच स्टॉक की कीमत अगले 1 साल में कम से कम एक बार 5000 के आसपास पहुंच गई तो 40% का मुनाफा होगा।
शेयर बाजार में ESCORTS का ट्रैक्टर आज तक पंचर नहीं हुआ
यदि मार्केट में रिकॉर्ड की बात करें तो 1 जनवरी 1999 में कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। तब इसके शेयर का प्राइस 74 रुपए के आसपास था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने किसी भी साल में अपने निवेशकों को निराश नहीं किया। 2015 में शेयर बाजार में एस्कॉर्ट ट्रैक्टर SUV की स्पीड में शान से दौड़ लगा रहा था। तब से अब तक एस्कॉर्ट ट्रैक्टर शेयर बाजार में कभी भी पंचर नहीं हुआ।
- पिछले 24 घंटे में 6.57% का रिटर्न दिया।
- पिछले 5 दिन में 10% का रिटर्न दिया।
- पिछले एक महीने में लगभग 7% का रिटर्न दिया।
- पिछले 6 महीने में 80% का रिटर्न दिया।
- साल 2023 में जनवरी से लेकर अब तक 59% का रिटर्न दिया।
- अब से पिछले12 महीन 67% का रिटर्न दिया।
- पिछले 5 साल में 467% का रिटर्न दिया।
- आईपीओ से लेकर आज तक की स्थिति में 4500 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
कुल मिलाकर ट्रैक्टर में दम है और ट्रैक्टर के शेयर में भी बहुत दम है।
डिस्क्लेमर:- यह केवल एक समाचार है, वित्तीय सलाह नहीं है। किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले कृपया अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा अवश्य करें और एक बात हमेशा ध्यान रखें की शेयर बाजार में निवेश करने पर प्रॉफिट आपका होगा इसलिए जोखिम भी आपका ही है।
व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।