भारत का शेयर बाजार इन दोनों कई प्रकार की घटनाक्रम से प्रभावित हो रहा है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि, शॉर्ट टर्म में समझदारी और लॉन्ग टर्म में दूरदर्शिता का उपयोग करते हुए बाजार में निवेश करेंगे तो काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज के श्री राजेश पालविया का कहना है कि बाजार में इतना अच्छा मौसम हमेशा नहीं रहता। श्री राजेश पालविया ने अपने फॉलोवर्स को तीन कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
शॉर्ट टर्म के लिए ज्वेलरी स्टॉक TBZ में 15% मुनाफे का पूर्वानुमान
श्री राजेश पालविया का कहना है कि शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो TBZ कंपनी के शेयर काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। श्री राजेश पालविया के अनुसार डेली चार्ट पर TBZ कंपनी जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रही है, निकट भविष्य में इस कंपनी के शेयर की कीमत 150 या 160 रुपए तक जाने की संभावना है। फिलहाल ₹130 का प्राइस चल रहा है और ₹120 के स्टॉप लॉस के साथ कम से कम 150 रुपए के टारगेट के लिए होल्ड करना चाहिए। TBZ- त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी कंपनी ने 16 अक्टूबर को एक दिन में 6% से अधिक का रिटर्न दिया है।
- पिछले 5 दिनों में लगभग 11%
- पिछले 1 महीने में लगभग 16%
- पिछले 6 महीने में 94% से अधिक।
- सन 2023 में जनवरी से लेकर अब तक लगभग 67%
- पिछले 12 महीना में लगभग 62%
- पिछले 5 साल में 126% से अधिक रिटर्न दिया है।
TBZ- त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी कंपनी 11 में 2012 को लिस्ट हुई थी और इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 120 रुपए तय की गई थी। इस कंपनी का ऑल टाइम हाई 287 रुपए तक जा चुका है। फिलहाल ₹130 चल रहा है लेकिन डेली चार्ट में कंपनी लगातार ऊपर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
NSE: RCF - राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 25% रिटर्न का पूर्वानुमान
श्री राजेश पालविया के अनुसार फर्टिलाइजर सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहिए। राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को कभी निराश नहीं किया। दिनांक 16 अक्टूबर को एक दिन में आरसीएफ ने 6.52% का रिटर्न दिया है।
- पिछले 5 दिनों में लगभग 17%
- पिछले 1 महीने में लगभग 5%
- पिछले 6 महीने में लगभग 31%
- साल 2023 में जनवरी से अब तक लगभग 5%
- पिछले 12 महीना में लगभग 51%
- पिछले 5 साल में लगभग 133 प्रतिशत
- सन 1999 से अब तक 1635 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है।
श्री राजेश पालविया का कहना है कि निकट भविष्य में आरसीएफ के स्टॉक का प्राइस 175 रुपए तक जा सकता है। 126 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए। यदि श्री राजेश पालविया का पूर्वानुमान सही निकला तो निवेशकों को 25% का रिटर्न मिलेगा।
NSE: GUJALKALI - लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट, 15% का पूर्वानुमान
श्री राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए Gujarat Alkalies and Chemicals Ltd के शेयर खरीदने की सलाह दी है। दिनांक 16 अक्टूबर को इस कंपनी ने लगभग दो प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
- पिछले 5 दिनों में लगभग 9%
- पिछले एक महीने में 8% से अधिक।
- पिछले 6 महीने में 19% के आसपास।
- साल 2023 में जनवरी से अब तक लगभग 2%
- पिछले 12 महीना में लगभग 11% का नुकसान
- पिछले 5 साल में 32% से अधिक।
- 1 जनवरी 1999 से अब तक 4364 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
श्री राजेश पालविया का मानना है कि लॉन्ग टर्म में इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹900 तक जाएगी। 745 के स्टॉप लॉस पर इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए। आज की तारीख में इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 780 रुपए है। यदि श्री राजेश पालविया का पूर्वानुमान सही निकलता है तो निवेशकों को 15% से अधिक का लाभ होगा।
डिस्क्लेमर:- यह समाचार स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट श्री राजेश पालविया के अनुभव और अध्ययन के आधार पर जारी किए गए पूर्वानुमान पर आधारित है। कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा अवश्य करें एवं एक बात हमेशा ध्यान रखें कि शेयर बाजार में प्रॉफिट आपका होता है इसलिए रिस्क भी आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।