Upcoming IPO - शिल्पा शेट्टी के शेयर खरीदो, 10 दिन में 5% रिटर्न का पूर्वानुमान, इन्वेस्टमेंट ₹15000

Bhopal Samachar
जिस कंपनी में शिल्पा शेट्टी ने इन्वेस्ट किया था उसका आईपीओ आने वाला है। इसमें शिल्पा शेट्टी भी अपने हिस्से के 14 लाख इक्विटी शेयर बेचने वाली है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने इस कंपनी के शेयर्स की स्टॉक मार्केट में Estimated Listing Price 339 घोषित की है जबकि शिल्पा शेट्टी अपने शेयर 324 में बेचना चाहती है। अर्थात जो भी इस कंपनी के शेयर्स खरीदेगा उसे आईपीओ ओपनिंग की डेट से लेकर लिस्टिंग की तारीख तक 10 दिनों में 5% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

STOCK MARKET - शिल्पा शेट्टी कौन सी कंपनी के शेयर बेच रही है


स्टार्टअप को सपोर्ट करने वाले टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जज ग़ज़ल अलघ के ब्रांड Mamaearth की मालिक कंपनी Honasa Consumer का आईपीओ आने वाला है। इस कंपनी में शिल्पा शेट्टी निवेश किया था। शिल्पा शेट्टी 41.86 रुपये ने की दर पर Honasa Consumer के इक्विटी शेयर खरीदे थे। आईपीओ में कंपनी के सभी प्रमोटर एवं निवेदक अपने हिस्से के थोड़े-थोड़े शेयर बेच रहे है। शिल्पा शेट्टी ने अपने हिस्से में से 13,93,200 इक्विटी शेयर आईपीओ में बेचने के लिए उपलब्ध करा दिए हैं। शिल्पा शेट्टी के उपरोक्त शेयर बिक जाने पर उसे लगभग 40 करोड रुपए का फायदा होगा। इसमें उसका इन्वेस्टमेंट लगभग 58 लाख रुपए है, जबकि उसे लगभग 45 करोड रुपए मिलेंगे।

Honasa Consumer Limited में और किस-किस सेलिब्रिटी ने निवेश किया है 

  • क्रेड के कुणाल बहल। 
  • स्नैपडील कंपनी के रोहित कुमार बंसल।
  • मैरिको कंपनी के प्रमोटर ऋषभ हर्ष मारीवाला। 

Honasa Consumer Limited IPO Date, Price

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 31 अक्टूबर। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 2 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 7 नवंबर रिफंड्स 8 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 9 नवंबर। 
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 10 नवंबर। 
  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹308 to ₹324 per share
  • Lot Size 46 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14904 रुपए मात्र। 

Honasa Consumer Limited IPO GMP Trend

कंपनी काफी फेमस है। टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के कारण इस कंपनी की फाउंडर गजल भी एक सेलिब्रिटी बन गई है। बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी और बिजनेस टायकून कुणाल, रोहित एवं ऋषभ जैसे धुरंधर कारोबारी ने कंपनी में निवेश किया है लेकिन इसके बावजूद ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने कंपनी को कुछ खास महत्व नहीं दिया। 26 अक्टूबर को आईपीओ की प्राइस 324 अनाउंस होते ही GMP Trend लगभग 10% चला गया था लेकिन दूसरे दिन 27 अक्टूबर को GMP Trend डाउन होकर लगभग 5% पर आ गया है। हालांकि अभी 31 अक्टूबर दूर है। कुछ भी हो सकता है। 

Honasa Consumer Limited का काम धंधा कैसा चल रहा है

  • 181 करोड़ की संपत्ति बढ़कर 1035 करोड़ की हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 114 करोड़ से बढ़कर 964 करोड रुपए हो गया। 
  • कोई रिजर्व्स एंड सरप्लस नहीं है। 
  • कंपनी पर 593 करोड रुपए का कर्ज था जो अब घटकर लगभग चार करोड़ रह गया है। 
  • कंपनी की नेटवर्थ -437.17 करोड रुपए थी जो अब लगभग 706 करोड रुपए हो गई है। 
  • सभी खर्च और टैक्स चुकाने के बाद कंपनी 428 करोड़ के घाटे में थी लेकिन अब 15 करोड़ के फायदे में है। 
यह तुलनात्मक अध्ययन 31 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों पर आधारित है। सरलता से समझाने के लिए आंकड़ों को लगभग में पेश किया गया है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!