upcoming ipo - 15 दिन में 15 हजार का रिटर्न चाहिए तो भोपाल की इस कंपनी में 125000 लगाइए

यदि आप किसी भी कंपनी की कुंडली पढ़ना जानते हैं तो स्टॉक मार्केट में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की कंपनी On Door Concepts का IPO आने वाला है। GMP Trend 12% चल रहा है। आईपीओ की ओपनिंग डेट 23 अक्टूबर है और NSE SME - शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 6 नवंबर है। यानी 15 दिनों में 12% का रिटर्न कमाया जा सकता है। 

Ondoor Latest IPO, Upcoming IPO, IPO News, IPO Issue Price, Listing Date

  • कंपनी का पूरा नाम- On Door Concepts Limited 
  • आईपीओ ओपनिंग 23 अक्टूबर। 
  • आईपीओ क्लोजिंग 27 अक्टूबर। 
  • अलॉटमेंट 1 नवंबर रिफंड 2 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 3 नवंबर। 
  • स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 6 नवंबर। 
  • IPO Issue Price ₹208 
  • Lot Size 600 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 124800 रुपए। 

On Door Concepts Limited की कुंडली 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2023 तक

  • कारपोरेट कार्य मंत्रालय में लिस्टिंग दिसंबर 2014 में 
  • जनवरी 2015 में कंपनी ने भोपाल में पहला स्टोर खोल। 
  • 31 मार्च 2023 की स्थिति में मध्य प्रदेश में कंपनी के कुल 55 स्टोर हैं। 
  • 17 स्टोर कंपनी द्वारा संचालित किए जाते हैं बाकी सब फ्रैंचाइजी पर दिए हैं। 
  • कंपनी की संपत्ति लगभग 66 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ से अधिक। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 183 करोड़ से घटकर 180 करोड़। 
  • कंपनी का नेटवर्क -60 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ से अधिक। 
  • कंपनी के रिजर्व्स एंड सरप्लस लगभग -63 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़ से अधिक। 
  • कंपनी के ऊपर लोन 2021 से लेकर 31 मार्च 2023 तक ₹1 का लोन नहीं। 
  • खर्च और टैक्स काटने के बाद कंपनी का प्रॉफिट -5 करोड़ से बढ़कर 13 करोड़। 

On Door Concepts Limited - 11 करोड़ के घाटे से 13 करोड़ के मुनाफे में

31 मार्च 2021 की स्थिति में कंपनी 5.23 करोड़ के घाटे में थी। 31 मार्च 2022 की स्थिति में यह घाटा बढ़कर 5.36 करोड रुपए हो गया, लेकिन फिर कंपनी ने अपना बिजनेस मॉडल बदला। पहले कंपनी अपने नाम के अनुसार डोर टू डोर ग्रॉसरी सप्लाई कर रही थी। लगातार घाटा खाने के बाद कंपनी ने फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करना शुरू किया। इसके कारण कंपनी के खातों में प्रॉफिट दिखाई देने लगा है। फ्रेंचाइजी मॉडल कितना सफल होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताया परंतु फिलहाल कंपनी पैसा कमा रही है। 

शेयर मार्केट में निवेशकों से लगभग 31 करोड़ मांगने आई है और इसके बदले में लगभग 15 लाख शेयर निवेशकों में बांट दिए जाएंगे। निवेशकों की धन राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए किया जाएगा। 

On Door Concepts IPO Date, Price, GMP, Review, Details

ग्रे मार्केट के खिलाड़ियों ने 13 अक्टूबर को कंपनी का अध्ययन करना शुरू किया। 14 और 15 अक्टूबर को किसी ने कोई रिस्पांस नहीं दिया लेकिन 16 अक्टूबर को 208 रुपए के शेयर की Estimated Listing Price 233 रुपए घोषित की गई। दिनांक 17 अक्टूबर को भी कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। किस प्रकार माना जा रहा है कि जो कोई व्यक्ति दिनांक 23 अक्टूबर को 124800 रुपए लगाकर इस कंपनी के 600 शेयर खरीद लेगा। कंपनी की लिस्टिंग की तारीख 6 नवंबर को वह 12% के फायदे में होगा। अर्थात उसे 15 दिन में लगभग ₹15000 का फायदा होगा। 

कंपनी हाल ही में बड़े घाटे से निकलकर बाहर आई है इसलिए इस कंपनी में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का मुहूर्त फिलहाल अच्छा नहीं है, लेकिन दिवाली की मिठाई कमाने के लिए मौका अच्छा है। 

डिस्क्लेमर:- उपरोक्त सभी जानकारियां कंपनी द्वारा घोषित की गई है। कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श अवश्य करें एवं एक बार हमेशा ध्यान रखें कि शेयर मार्केट में रिस्क हमेशा निवेदक का ही होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });