भोपाल के 15 इलाके डेंगू पॉजिटिव, मच्छरों का आतंक - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 15 इलाके डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। इन इलाकों में मच्छरों का भारी आतंक दर्ज किया गया है। यहां डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर सबसे ज्यादा संख्या में पाए गए हैं। आम नागरिकों को डेंगू बुखार का खतरा है, एवं इन इलाकों से डेंगू बुखार के गंभीर बीमार मरीज मिले हैं। 

भोपाल के डेंगू पॉजिटिव इलाकों की लिस्ट

नगर पालिका निगम भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार बैरागढ, इंदिरा नगर, तलैया, अरेरा कॉलोनी, अशोका गार्डन, श्रीराम कॉलोनी, बागमुगलिया, इन्द्रपुरी, अयोध्या बायपास दशहरा मैदान, छोला मंदिर, बंजारी, राजहर्ष, प्रियंका नगर कटारा हिल्स, आर्शीवाद कॉलोनी कोलार एवं गांधी नगर एयरपोर्ट इलाकों में डेंगू मच्छर का भारी आतंक पाया गया है। उपरोक्त सभी इलाकों को डेंगू पॉजिटिव एरिया की लिस्ट में शामिल किया गया है। 

नगर पालिका निगम भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत 14 नवंबर को 2010 घरों में सर्वे किया गया जिनमें से 88 घर डेंगू पॉजीटिव पाए गए, जबकि 98 घरों में डेंगू मच्छर को पैदा करने वाला लार्वा पाया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 1 जनवरी से अब तक 743 लोग डेंगू बुखार के कारण गंभीर रूप से बीमार होकर सरकारी अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करने वाले लोगों की लिस्ट प्रशासन के पास नहीं है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!