लगभग 180 करोड़ के घाटे से मात्र 3 साल में 170 करोड़ के फायदे तक पहुंचने वाली कंपनी Arrowhead Seperation Engineering Limited के मैनेजमेंट ने खुद को साबित कर दिया है। अब अपना लोन चुकाने और वर्किंग कैपिटल प्राप्त करने के लिए शेयर मार्केट में आ रहे हैं। यही कारण है कि ग्रे मार्केट में Arrowhead का आईपीओ धूम मचा रहा है। GMP 75 रुपए यानी Estimated Listing Price ₹360 मानी जा रही है। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले इन्वेस्टर्स को मात्र 14 दिन में 32% का रिटर्न मिलेगा।
Arrowhead Seperation Engineering Day-wise IPO GMP Trend
- 10 नवंबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 233 रुपए घोषित किया परंतु ग्रे मार्केट में कोई रिस्पांस नहीं किया।
- 11 एवं 12 नवंबर को ग्रे मार्केट के विशेषज्ञकंपनी की कुंडली खंगालते रहे, क्योंकि सन 2021 मेंकंपनी लगभग 180 करोड़ के घाटे में थी।
- कंपनी की लग्न कुंडली यानी मैनेजमेंट और महादशा यानी भविष्य की योजनाओं का अध्ययन करने के बाद दिनांक 13 नवंबर को ग्रे मार्केट में 75 रुपए प्रीमियम घोषित किया गया।
- 14 और 15 नवंबर को कोई परिवर्तन नहीं हुआ इसलिए माना जा रहा था कि आईपीओ ओपनिंग डेट 16 नवंबर को एक्चुअल पोजीशन सामने आएगी।
- 16 नवंबर को भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
- आईपीओ प्राइस 233 रुपए, GMP ₹75, Estimated Listing Price ₹360, एक्सपेक्टेड रिटर्न 32% से अधिक।
Arrowhead Seperation Engineering IPO open close listing date Timeline
- आईपीओ दिनांक 16 नवंबर को ओपन हुआ है।
- आईपीओ की क्लोजिंग डेट 20 नवंबर।
- अलॉटमेंट 23 नवंबर रिफंड्स 24 नवंबर।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 28 नवंबर।
- BSE SME शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 29 नवंबर।
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹139,800
- मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹139,800
Arrowhead Seperation Engineering Limited Financial Information
- कंपनी की संपत्ति 1567 करोड़ से बढ़कर 2017 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 916 करोड़ से बढ़कर 2171 करोड़।
- नेट वर्थ 68 करोड़ से बढ़कर 246 करोड़।
- Reserves and Surplus -13 करोड़ से बढ़कर114 करोड़।
- कंपनी पर लोन उधारी 600 करोड़ से बढ़कर 812 करोड़।
- Profit After Tax 180 करोड़ के घाटे से 170 करोड़ के फायदे में
सभी आंकड़े क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं।समझने में सरलता हो इसलिए लगभग कर दिए गए हैं। डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।