BHOPAL NEWS - राहुल की रैली के बाद ध्रुवनारायण कमजोर, अरेरा कॉलोनी में 100 लोग भी नहीं आए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा नेता श्री ध्रुव नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर दबाव बनाकर टिकट हासिल करने में तो सफल हो गए परंतु जनता का समर्थन प्राप्त करने में पसीने छूट रहे हैं। राहुल गांधी की रैली के बाद ध्रुव नारायण की स्थिति कमजोर बताई जा रही है। 

ध्रुवनारायण सिंह की अरेरा कॉलोनी में मोहल्ला मीटिंग

भोपाल, मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री ध्रुवनारायण सिंह ने अरेरा कॉलोनी ई-2 ई-3 के निवासियों के साथ मोहल्ला बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में पूरे 100 लोग भी नहीं आए। वैसे भी अरेरा कॉलोनी का अपना मिजाज है। यहां लोगों को मोहल्ला मीटिंग और आमसभाओं के माध्यम से कन्वेंस नहीं किया जा सकता। हरेरा कॉलोनी भोपाल की हाई प्रोफाइल कॉलोनी है और यहां के नागरिक बिना किसी इनफ्लुएंस में आए अपना डिसीजन बना लेते हैं। 

राहुल की रैली ने असर दिखाया

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भोपाल की उत्तर एवं मध्य विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे सफल चुनाव प्रचार कार्यक्रम में से एक यह रोड शो रहा। इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है और इसके फोटो वीडियो पूरे मध्य प्रदेश में वायरल किया जा रहे हैं। जहां तक मध्य विधानसभा का सवाल है तो प्रत्याशियों की घोषणा होने के तत्काल बाद ही तय हो गया था कि कौन किसको वोट देगा, सबको पता था लेकिन राहुल की रैली के कारण ध्रुव नारायण की स्थिति थोड़ी सी कमजोर दिखाई देने लगी है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });