BHOPAL NEWS - कलेक्टर ने 4 शिक्षक एवं 1 सहायक ग्रेड तीन सस्पेंड किए, 2 आउटसोर्स ऑपरेटरों की सेवा समाप्त

Bhopal Samachar
भोपाल कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार को सुबह रुनाहा नज़ीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक  विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।उनके निरीक्षण में कई शिक्षक और शिक्षिकायें अनुपस्थित मिले जिस पर कलेक्टर ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिका के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित, 2 को कारण बताओं नोटिस एवं 2 आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है। नज़ीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है।

भोपाल कलेक्टर की सरकारी स्कूलों पर छापामार कार्रवाई 

इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एसडीएम श्री विनोद सोनकिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शास.उ.मा.वि.रूनाहा, शास. माध्य. शाला नजीराबाद, शा.मा.शा. सूरजपुरा  का औचक निरीक्षण किया एवं विद्यालयों की व्यवस्था का अवलोकन किया।

कलेक्टर के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक श्रीमती सुशीला सोलंकी माध्यमिक शिक्षक, श्री शुभम सिंह सहायक ग्रेड तीन, श्री कुमुद कुशवाह प्राथमिक शिक्षक, श्रीमती मीना चतुर्वेदी, प्रा.शि. एवं श्री नानक प्रसाद अहिरवार, प्रा.शि. को निलंबित किया गया है। इसी के साथ श्रीमती नीलम शर्मा उ.मा.शि. एवं श्रीमती आरती त्रिपाठी उ.मा.शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो आउटसोर्स ऑपरेटर कान्हा मीणा एवं भजन गौर की सेवा समाप्त की गई है ।शासकीय माध्यमिक विद्यालय नज़ीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!