मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वन विभाग के अधिकारियों की मनमानी का एक और उदाहरण सामने आया है। मध्य प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह ने बताया कि, वन विहार नेशनल पार्क की सीमा के अंदर एक वेब सीरीज की शूटिंग की तैयारी चल रही है। अर्थात वन विभाग के अधिकारियों ने वन विहार नेशनल पार्क ही किराए पर दे दिया।
आयुक्त श्री राहुल सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि, वन विहार के सीमा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक जनरेटर और दूसरी ऐसी मशीन लाई जा रही है जो शूटिंग के लिए जरूरी है लेकिन वन एवं वन्य प्राणियों के लिए हानिकारक है और गैर कानूनी भी है। श्री सिंह ने कहा कि भोपाल का वन विहार पूरे भारत में अपनी तरह का अनोखा प्रतिष्ठान है। यह राष्ट्रीय उद्यान है, यह प्राणी उद्यान है, यह वन्य जीवों का रेस्क्यू सेंटर है। इस क्षेत्र को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित करना चाहिए।
मध्य प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह द्वारा शेयर किया गया वीडियो
Wake up Bhopal
— Rahul Singh 🇮🇳 (@rahulreports) November 5, 2023
In a bizarre decision wildlife authorities have permitted filming a webseries inside Van Vihar. This is a one of it's kind establishment in the country having the unique.. 1/2 @brajeshabpnews @byadavbjp @Anurag_Dwary pic.twitter.com/lyoAlRlNKy