BHOPAL NEWS - सोशल मीडिया पर चुनावी उपद्रव करने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां, फोटो, वीडियो एवं बिना अनुमति के प्रचार प्रसार करने वालों की शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। 

भोपाल में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें 

जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि, विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान सोशल मीडिया पर आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरणों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल जिले में सोशल मीडिया से संबंधित आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें MCMC के मोबाइल नम्बर - 8989296832 पर भेज सकते हैं। नागरिकों से अपील की है कि वे शिकायतों के साथ संबंधित लिंक ऑडियो, वीडियो अनिवार्य भेजे। 

चुनाव आचार संहिता के तहत, सोशल मीडिया पर ये काम नहीं किए जा सकते: 

  • सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और उन्माद फैलाने वाले संदेश, फ़ोटो, ऑडियो-वीडियो प्रसारित या फ़ॉरवर्ड नहीं किए जा सकते।
  • धार्मिक, सामाजिक, जातिगत भावनाएं भड़क सकती हैं या सांप्रदायिक विद्वेष पैदा हो सकता है।
  • मतदान से 48 घंटे पहले प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कोई राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी।
  • सिन्हा समिति की सिफ़ारिशों के तहत तीन घंटे के भीतर जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126 के तहत किसी भी नियम के उल्लंघन को लेकर कदम उठाए जाएंगे।

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });