DIWALI MUHURAT TIME - घर, दुकान, ऑफिस और कारखाना में दीपावली पूजा का मुहूर्त

Bhopal Samachar
दीपावली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे गृहस्थ, सन्यासी, राजा, फकीर और कारोबारी सभी एक साथ मिलकर मानते हैं। सभी अपने-अपने विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं। सभी के दीपावली पूजन के मुहूर्त अलग होते हैं। यहां आपको घर, दुकान, ऑफिस और कारखाना इत्यादि में दीपावली पूजन के मुहूर्त बताए गए हैं। 

दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त 2023

  • लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 5:40 बजे से रात्रि 8:16 बजे तक 
  • गृहस्थ- घर में पूजा का मुहूर्त शाम 5:41 बजे से रात्रि 8:57 बजे तक 
  • दुकान, ऑफिस, कारखाना, प्रतिष्ठान में पूजा का मुहूर्त दोपहर 1:15 बजे से 2:58 बजे तक 
  • दुकान, ऑफिस, कारखाना, प्रतिष्ठान में पूजा का दूसरा मुहूर्त शाम 5:41 रात्रि 8:57 बजे तक 
  • सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु विशेष पूजा का मुहूर्त रात्रि 9:00 बजे से 10:34 बजे तक
  • सन्यासी एवं साधकों के लिए पूजा का मुहूर्त रात्रि 12:19 बजे से रात्रि 2:32 बजे तक 

दीपावली पूजा के लिए जरूरी सामग्रियां

लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, लक्ष्मी जी को अर्पित किए जाने वाले वस्त्र, लाल कपड़ा, सप्तधान्य, गुलाल, लौंग, अगरबत्ती, हल्दी, अर्घ्य पात्र, फूलों की माला और खुले फूल, सुपारी, सिंदूर, इत्र, इलायची, कपूर, केसर, सीताफल, कमलगट्टे, कुशा, कुंकु, साबुत धनिया (जिसे धनतेरस पर खरीदा हो), खील-बताशे, गंगाजल, देसी घी, चंदन, चांदी का सिक्का, अक्षत, दही, दीपक, दूध, लौंग लगा पान, दूब घास, गेहूं, धूप बत्ती, मिठाई, पंचमेवा, पंच पल्लव (गूलर, गांव, आम, पाकर और बड़ के पत्ते), तेल, मौली, रूई, पांच यज्ञोपवीत (धागा), रोली, लाल कपड़ा, चीनी, शहद, नारियल और हल्दी की गांठ। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!