LIC - भारतीय जीवन बीमा निगम और भारत सरकार के फाइनेंशियल सपोर्ट से संचालित हो रहे आईडीबीआई बैंक से इन्वेस्टर्स पैसा निकाल रहे हैं। शेयर बाजार में आईडीबीआई बैंक के शेयर्स की कीमत पिछले 5 दिनों में 8% से ज्यादा नीचे गिर गई है। पिछले एक कार्य दिवस में स्टॉक की कीमत 4% नीचे गिरी है। बाजार में आईडीबीआई बैंक के शेयर लगातार बेचे जा रहे हैं और मांग तुलनात्मक रूप से बहुत कम है।
16000 से ज्यादा कर्मचारियों के आईडीबीआई बैंक को भारत सरकार एवंलाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा फाइनेंसर सपोर्ट दिया गया था। अब भारत सरकार और एलआईसी दोनों आईडीबीआई बैंक में से अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए भारत सरकार द्वारा नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके कारण आईडीबीआई बैंक के शेयर्स की कीमत में हल्की वृद्धि देखी गई परंतु सरकार को उचित कीमत नहीं मिला इसलिए उसने अपनी हिस्सेदारी की नीलामी की प्रक्रिया को रोक दिया है।
इस समाचार के शेयर बाजार में आते ही आईडीबीआई बैंक के शेयर्स की डिमांड काम और बिक्री ज्यादा हो गई। इसके कारण पिछले 1 महीने से आईडीबीआई बैंक के शेयर्स की कीमत लगातार नीचे गिर रही है। पिछले 1 महीने में 4% से अधिक, पिछले 5 दिनों में 8% से अधिक और पिछले 1 दिन में 4% की गिरावट दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।