Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal द्वारा दिनांक 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही 10वीं हाई स्कूल एवं 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा निर्धारित किया गया है कि इस बार जिस परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी नहीं होगा वहां पर परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
MP BSE BHOPAL ने जिला शिक्षा अधिकारियों की लिस्ट भेजिए
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके परीक्षा केंद्र की लिस्ट भेज दी है। निर्देशित किया गया है कि सभी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया जाए, यदि सीसीटीवी कैमरा खराब है तो उसे ठीक करवाया जाए, अति संवेदनशील एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या और उनके एंगल का निरीक्षण किया जाए, और विस्तृत रिपोर्ट बोर्ड को वापस भेजी जाए। जिस स्कूल में सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था नहीं होगी उसे स्कूल को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
2023 की बोर्ड परीक्षा में बड़ी बेइज्जती हुई थी
बता दें कि पिछले साल बोर्ड परीक्षा के दौरान दोनों कक्षाओं के करीब 16 प्रश्नपत्र वायरल हो गए थे। इस कारण इस साल माशिमं जरूरी एहतियात बरत रहा है। इस बार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ जिले के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसे लेकर परीक्षा समिति की बैठक कर जिले तय किए जाएंगे। इसमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शाजापुर आदि जिले शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक का कहना है
इस बार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिन स्कूलों में पहले से कैमरे लगे हैं, उनकी जांच की जाएगी।
बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिम
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।