MP High Court ने Stenographer परीक्षा की District Wise वेटिंग लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने Stenographer Grade 2& Grade 3 की वेटिंग लिस्ट के लिए डिस्ट्रिक्ट वाइज पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने जूनियर ज्यूडिशल अस्सिटेंट वर्ष-2022 के लिए आयोजित हुई परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर  ने पत्र क्रमांक बी /8409 द्वारा सूचना जारी कर बताया गया है कि जिला न्यायालय में शीघ्र लेखक ग्रेड-2 ,शीघ्र लेखक ग्रेड- 3,शीघ्र लेखक ग्रेड- 3 (कोर्ट मेनेजर स्टाफ) एवं सहायक ग्रेड- 3 के पदों पर भर्ती वर्ष 2021 की प्रतीक्षा सूची से नियुक्त हुए संलग्न जिलेवार पदस्थापना सूची घोषित कर दी गई है।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर (परीक्षा अनुभाग) की सूचना क्रमांक -304/ परीक्षा /2023 दिनांक 13 अगस्त 2023 के प्रकाश में यह सूचना जारी की गई है।

MPHC District wise posting lists from Waiting List देखने एवं Download करने के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें
https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/LU/Waiting%20posting%20B-8409%20dt.%2021-11-2023.pdf










#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });