मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, चुनाव के दबाव में पता नहीं क्या-क्या हो रहा है। सुंदर नगर में 1 महीने पहले नगर निगम ने सीसी रोड बनाई और अब पीडब्ल्यूडी ने उस पर डामर चढ़ा दिया। पब्लिक का कहना है कि विकास गजब का पागल हुआ है। 8 साल में गड्ढे तक नहीं भरे थे, एक महीने में दो बार सड़क बन गई।
नगर निगम जॉन क्रमांक 11 सुंदर नगर में सड़क नहीं थी, 8 साल से लोग परेशान हो रहे थे, चुनाव से पहले सुंदर नगर के लोगों ने सरकार को चेतावनी दे दी थी। एक महीने पहले नगर निगम ने सीसी सड़कें बनाई। सोमवार की देर रात इस रोड पर पीडब्ल्यूडी डामरीकरण भी कर गया। हालांकि इस इलाके की हर सड़क पर पीडब्ल्यूडी मेहरबान है। जबकि आसपास के इलाकों की सड़कें निगम बना रहा है न पीडब्ल्यूडी। वहां परेशान रहवासी हर स्तर पर शिकायत कर चुके हैं। फिर भी उन्हें खराब सड़कों से निजात नहीं मिल रही।
के
दरअसल नगर निगम ने फरवरी में जोन नौ, 11, 17 की खराब सड़क और नालियों के लिए टेंडर निकाला था। इस टेंडर को पैकेज में लिया गया था। ताकि एक साथ काम हो सके। मई-जून में अधिकांश सड़कों पर सीसी सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया, जो सितंबर में पूरा हो चुका है। अब इन्हीं सड़कों पर लोक निर्माण विभाग डामरीकरण कर रहा है। रोजाना एक सड़क पर देर रात डामर हो रहा है। पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताते हैं कि सप्लीमेंट्री बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया था।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।