मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और खेती किसानी के लिए यह महत्वपूर्ण समय है। इस समय किसानों को यूरिया, DAP तथा NPK की सख्त जरूरत है। कुछ स्थानों पर जमाखोरी की खबर आई थी। इस मामले में सरकारी सूत्रों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश के पास यूरिया, DAP तथा NPK का पर्याप्त भंडार है एवं निरंतर सप्लाई प्राप्त हो रही है।
मध्य प्रदेश में एक अप्रैल, 2023 से 2 नवम्बर, 2023 तक यूरिया 24.29 लाख मीट्रिक टन, डीएपी 13.72 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 1.64 लाख मीट्रिक टन, एसएसपी 11.36 लाख मीट्रिक टन तथा एमओपी 0.75 लाख मीट्रिक टन का भण्डारण करया गया है। दिनांक 2 नवम्बर, 2023 की स्थिति में 20.68 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 11.98 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 3.31 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 8.47 लाख मीट्रिक टन एसएसपी तथा 0.45 लाख मीट्रिक टन एमओपी किसानों को विक्रय किया जा चुका है।
वर्तमान में प्रदेश में 3.61 लाख मीट्रिक टन यूरिया (सहकारी क्षेत्र में 2.17 लाख मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 1.44 लाख मीट्रिक टन), 1.74 लाख मीट्रिक टन डीएपी (सहकारी क्षेत्र में 1.21 लाख मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 0.53 लाख मीट्रिक टन), 1.33 लाख मीट्रिक टन एनपीके (सहकारी क्षेत्र में 0.70 लाख मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 0.63 लाख मीट्रिक टन), 2.89 लाख मीट्रिक टन एसएसपी (सहकारी क्षेत्र में 1.12 लाख मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 1.67 लाख मीट्रिक टन) एवं 0.30 लाख मीट्रिक टन एमओपी (सहकारी क्षेत्र में 0.15 लाख मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र में 0.15 लाख मीट्रिक टन) उपलब्ध है।
प्रदेश में यूरिया, डीएपी तथा एनपीके आदि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। भारत सरकार से प्राप्त हो रही उर्वरक रेकों के माध्यम से माँग अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर कराई जा रही है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।