MP NEWS - इकबाल सिंह रिटायर मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव की घोषणा

लगातार दो बार एक्सटेंशन के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री इकबाल सिंह बैंस रिटायर हो गए हैं। उनके स्थान पर 1988 बैच की महिला आईएएस अधिकारी श्रीमती वीरा राणा सिंह को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव घोषित किया गया है। 

मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से दिनांक 29 नवंबर की देर शाम नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए। लिखा है कि, श्री इकबाल सिंह बैंस, भाप्रसे (1985), मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन के दिनांक 30-11-2023 (अपरान्ह) से शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर श्रीमती वीरा राणा, भाप्रसे (1988) अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल तथा कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है। 

श्रीमती वीरा राणा सिंह कौन है 

श्रीमती वीरा राणा भारतीय प्रशासनिक सेवा 1988 बैच (नियुक्ति दिनांक 25 अगस्त 1988) की महिला अधिकारी है। श्रीमती वीरा राणा का जन्म दिनांक 26 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। श्रीमती वीरा राणा की शिक्षा बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और MBA है। श्रीमती वीरा राणा को मध्य प्रदेश के कठोर अनुशासन प्रिय प्रशासनिक अधिकारियों में गिना जाता है। यहां क्लिक करके श्रीमती वीरा राणा सिंह कौन है, उनका पूरा परिचय एवं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किन-किन पदों पर सेवा दे चुकी है, विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं। 



 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });