मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अध्यापकों के मिसिंग मां का एनपीएस जमा किए जाने के संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर से उन्नयन शालाओं एवं मॉडल स्कूलों में नियुक्त किए गए आउट सोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय हेतु राशि आवंटित कर दी गई है।
MP NEWS - प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षकों का NPS
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक श्री धनराजू IAS इस द्वारा समस्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र के नाम जारी पत्र में लिखा गया है कि जिला शिक्षा केंद्र, विकासखंड स्त्रोत केंद्र तथा जन शिक्षा केंद्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान जिला शिक्षा केंद्र अथवा बीआरसीसी द्वारा एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। जैन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सैलरी समय पर जनरेट नहीं हुई उनका NPS कटौत्रा नहीं हुआ है, उनके लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
MP NEWS - स्कूल शिक्षा के अंतर्गत आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय जारी
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा MPCON LIMITED BHOPAL की ओर से मध्य प्रदेश के 52 जिलों में नियुक्त किए गए 2982 आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय 17 करोड़ 20 लाख रुपए दिनांक 31 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है। श्री संजय कुमार अपर संचालक फाइनेंस डीपीआई भोपाल ने निर्देशित किया है के 7 दिन के भीतर मानदेय का भुगतान करके पेमेंट प्रूफ जमा करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।