MP WEATHER FORECAST - सात जिलों में मूसलाधार बारिश, 21 जिलों में घना कोहरा छाएगा

भारत के आसमान में कई प्रकार के बादल और बवंडर दिखाई दे रहे हैं। इन सब का थोड़ा-थोड़ा असर मध्य प्रदेश पर दिखाई दे रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के साथ जिलों में मूसलाधार बारिशकी संभावना है जबकि 21 जिलों में घना कोहरा छा जाएगा। जिसके कारण यातायात प्रभावित होगा।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - इन जिलों मेंओलावृष्टि का खतरा

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाडा एवं दमोह जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी और बारिश होगी एवं आकाशीय बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने आम नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है। यदि मौसम थोड़ा भी खराब होता है तो कृपया खुद को सुरक्षित करें। किसानों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा छाएगा

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के सीहोर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला एवं भोपाल में घना कोहरा छाया रहेगा। यहां विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम हो सकती है। यानी कुंवारी के समय 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अधिक स्पीड पर वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है।

लगभग पूरे मध्य प्रदेश में वज्रपात का खतरा

मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश के रायसेन, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, मंदसौर, अशोकनगर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, छत्तरपुर एवं टीकमगढ़ में आंधी के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। उपरोक्त सभीके अलावा, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, आगरमालवा नीमच, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, अन्नुपुर, शहडोल, नर्सिघ्पुर, पन्ना, सागर, निवाड़ी जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });