MPPSC NEWS- पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम, यहां देखें

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ /पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023 ( Veterinary Assistant Assistant Surgeon /Veterinary Extension Officer Exam 2023 )का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ /पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023 का आयोजन जिला मुख्यालय इंदौर के केंद्रों पर दिनांक 10 सितंबर 2023 को किया गया था उल्लेखनीय है कि पशुपालन डेरी विभाग के अंतर्गत कुल 80 रिक्त पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

पशु चिकित्सा सहायक  शल्ग्य/ पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में मुख्य भाग  अ के लिए कुल विज्ञापित पदों के तीन गुना + समान अंक प्राप्त प्राविधिक रूप से साक्षात्कार हेतु  अर्ह कुल 180 अभ्यर्थियों की अनुक्रमांकवार सूची जारी कर दी गई है

MPPSC VETERINARY ASSISTENT / ASSISTENT SURGEON EXTENSION OFFICER EXAM 2023 के लिए कृपया नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Written_Exam_Result-Veterinary_Asst_Surgeon_Vet_Extension_Off_Exam_2023_Dated_21_11_23.pdf








#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!