मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 (State Forest Service Main Exam 2021 ) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 20 अगस्त 2023 को किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा कुल 63 पदों के लिए आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 3 गुना + समान अंक प्राप्त प्राविधिक रूप से अर्ह कुल 128 अभ्यर्थियों की अनुक्रमांकवार सूची जारी कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर में विज्ञप्ति क्रमांक 11228/ 08/2023/ अनु- 10 द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2023 को मध्य राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा परिणाम जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा लिखित परीक्षा में चयनित (शॉर्टलिस्टेड) प्राविधिक अर्ह अभ्यर्थी परीक्षा के अगले प्रत्येक चरण (मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार )में प्राविधिक रूप से ही सम्मिलित होंगे माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग /अनारक्षित) में रोके गए 13% पद के विरुद्ध ही चयनित होंगे ना कि पूर्व घोषित हो चुके 87% पद के विरुद्ध।
MPPSC SFS MAIN EXAM 2021 देखने एवं DOWNLOAD करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें:
https://mppsc.mp.gov.in/uploads/files/Written_Exam_Result-State_Forest_Service_Main_Exam_2021_Dated_22_11_2023.pdf