मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2022 का प्राविधिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। कैंडीडेट्स मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इस समाचार में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक और के एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए गए रिजल्ट का उपयोग भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुरूप व मध्य प्रदेश शासन की आरक्षण नीति के अनुसार मध्य प्रदेश प्रशासन विभाग के अद्यतन ननिर्देशानुसार व उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन भोपाल के पत्र क्रमांक एफ-12021/38-1 भोपाल दिनांक 5 अक्टूबर 2023 के अद्यतन निर्देशानुसार 87ः परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर )के लिए परीक्षा परिणाम प्राविधिक रूप तैयार कर ऑन होल्ड रखा गया है शेष 13ः अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा 13ः अनारक्षित वर्ग के संबंध में प्रचलित न्यायालय प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात घोषित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की विज्ञप्ति क्रमांक 274/2023/सेट इंदौर दिनांक 20 नवंबर 2023 के द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा 2022 के प्राविधिक प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या , अभ्यार्थियों के विषयवार एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंकों की तालिका जारी कर दी गई है। फिलहाल कुल 34 विषयों में से 03 विषयों (Commerce, Home Science, Library and Information Science) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है शेष विषयों के परीक्षा परिणाम जल्द ही यथाशीघ्र घोषित किए जाएंगे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।