SBI के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर और उनकी बेटी की डेड बॉडी घर में पड़ी मिली, बेटा लापता - INDORE NEWS

मध्य प्रदेश के इंदौर में भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर और उनकी बेटी की डेड बॉडी उन्हीं के घर में पड़ी मिली है। घर के बाहर ताला लगा हुआ था और बेटा लापता है। मामला डबल मर्डर का है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। समाचार लेकर जाने तक पुलिस के हाथ को ही सुराग नहीं लगा था।

INDORE NEWS - पिता और बहन को मारकर युवक फरार

संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक घटना नवलखा के पास आईडीए बिल्डिंग की है। यहां पुलिस को बिल्डिंग में रहने वाले SBI के पूर्व मैनेजर 76 साल के बुजुर्ग किशोर धामंदे और उनकी 53 वर्षीय बेटी रमा धामंदे का शव घर के अंदर पड़ा मिला। रिश्तेदारों ने शंका जताई है कि बेटे पुल्कित उर्फ मुकुल धामंदे ने ही दोनों को मौत के घाट उतारा है । वह घर पर नही मिला। उसकी मानसिक हालत ठीक नही हैं। इसलिये उसी पर शंका जाहिर की गई है। अफसर मौके पर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

छोटी बेटी ने पुलिस को सूचना दी

बताया जाता है कि बुजुर्ग किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा धामंदे का शव एक से दो दिन पुराना है। दोनों को दो दिन से किसी ने नही देखा। छोटी बेटी पिता के मोबाइल पर कॉल कर रही थी। लेकिन वह फोन रिसीव नही कर रहे थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो घर पर ताला लटका मिला। थाने पर सूचना दी गई। इधर कमरे से बदबू भी आ रही थी। जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता पुत्री दोनों अंदर पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक पुल्कित के मिलने के बाद ही पूरी स्थिती स्पष्ट होगी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });