STOCK MARKET में IREDA IPO की धूम, 28% रिटर्न का पूर्वानुमान, ओपन होते ही GMP 9

Bhopal Samachar
भारत के शेयर बाजार में, सन 1987 में स्थापित हुई भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Limited) ने धूम मचा दी है। कंपनी का आईपीओ ओपन हो गया है। इसी के साथ GMP ₹3 से बढ़कर ₹9 हो गया। अर्थात जो कोई भी आईपीओ सब्सक्राइब करेगा उसे मात्र 14 दिन में 28% से अधिक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है।

Upcoming IREDA IPO GMP Trend

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा Price Band ₹30 to ₹32 per share एवं Lot Size 460 Shares घोषित किया गया है। सब्सक्राइब करने वाले प्रत्येक निवेशक को कम से कम ₹14,720 निवेश करना होगा और अधिकतम ₹191,360 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। 14 नवंबर को आईपीओ प्राइस घोषित होने के एक दिन पहले ही 13 नवंबर को GMP ₹3 घोषित हो गया था। प्राइज बैंड घोषित होने के बाद 15 नवम्बर को 4 रुपए और 16 नवम्बर को 8 रुपए हो गया। 18 नवम्बर को 1 रुपए की गिरावट आई, 20 नवम्बर को फिर 1 रुपए की गिरावट आई लेकिन आईपीओ ओपन होते ही निवेशकों की लाइन लग गई और जीएमपी 9 रुपए हो गया। 

ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि IREDA की Estimated Listing Price कम से कम ₹41 होगी। अर्थात 21 से 23 नवंबर के बीच जो कोई भी इस कंपनी में निवेश करेगा उसे शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 4 दिसंबर को 25% से अधिक का मुनाफा होगा।

IREDA IPO Timeline (open close listing date)

  • इरेड़ा का आईपीओ 21 नवंबर मंगलवार को ओपन होगा।
  • IREDA IPO 23 नवंबर गुरुवार को क्लोज होगा।
  • अलॉटमेंट 29 नवंबर रिफंड्स 30 नवंबर को मिलेंगे।
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 1 दिसंबर को होगा।
  • Face Value ₹10 per share
  • Price Band ₹30 to ₹32 per share
  • Lot Size 460 Shares
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 4 दिसंबर 2023 घोषित की गई है।

IREDA Financial Information

  • कंपनी की संपत्ति 30000 करोड़ से बढ़कर 50000 करोड़ हो गई है।
  • कंपनी का रेवेन्यू ₹2600 करोड़ से बढ़कर ₹3400 करोड़ हो गया है।
  • नेट वर्थ 3000 करोड़ से बढ़कर 6000 करोड़।
  • Reserves and Surplus 1380 करोड़ से बढ़कर 2310 करोड़।
  • कंपनी पर लोन उधारी 24000 करोड़ से बढ़कर 40000 करोड़।
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 346 करोड़ से बढ़कर 864 करोड़।

IREDA IPO Lead Manager(s)

  • Idbi Capital Market Services Limited (Past IPO Performance)
  • Bob Capital Markets Limited (Past IPO Performance)
  • SBI Capital Markets Limited (Past IPO Performance)

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!