यदि आप ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारे में जानते हैं। आपको पता है कि यह सेक्टर आने वाले सालों में कितनी ग्रोथ करेगी, तो 100 करोड रुपए सालाना नेट प्रॉफिट कमाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी ASK Automotive Limited के कारोबार में मात्र ₹15000 इन्वेस्ट करके हिस्सेदार बन सकते हैं। ASK Automotive Limited का IPO ओपन होने वाला है।
ASK Automotive IPO Date, Price, GMP, Review, Details
- आईपीओ ओपनिंग डेट 7 नवंबर।
- आईपीओ क्लोजिंग डेट 9 नवंबर।
- अलॉटमेंट 15 नवंबर रिफंड्स 16 नवंबर।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 17 नवंबर।
- BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 20 नवंबर।
- Price Band ₹268 to ₹282 per share
- Lot Size 53 Shares
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,946
- मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹194,298
- इन्वेस्टमेंट लॉक इन पीरियड 13 दिन।
ASK Automotive Limited Financial Information (काम धंधा कैसा चल रहा है)
- कंपनी की संपत्ति 948 करोड़ से बढ़कर 1281 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 1567 करोड़ से बढ़कर 2566 करोड़ हो गया है।
- Reserves and Surplus 581 करोड़ से बढ़कर 604 करोड़।
- नेट वर्थ 622 करोड़ से बढ़कर 643 करोड़।
- कंपनी पर लोन उधारी 54 करोड़ से बढ़कर 231 करोड़।
- खर्च और टैक्स के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 106 करोड़ से बढ़कर 122 करोड़।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरल समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं।
About ASK Automotive Limited
ASK Automotive Limited की स्थापना 1988 में हुई थी और यह भारत में दोपहिया वाहनों के लिए एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम की निर्माता कंपनी है। यह कंपनी एबी सिस्टम, एल्युमिनियम लाइटवेट प्रिसिजन, 2W ओईएम को व्हील असेंबली, सेफ्टी कंट्रोल केबल्स इत्यादि बनती है। इस कंपनी का कारोबार भारत के बाहर विदेश में भी फैला हुआ है। जून 2023 की स्थिति में कंपनी के पास भारत के पांच राज्यों में 15 प्रोडक्शन यूनिट है। इस कंपनी के उपकरण HMSI, HMCL, सुजुकी, टीवीएस, यामाहा, बजाज, रॉयल एनफील्ड, डेन्सो, मैग्नेटी मारेली जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के वाहनों में लगाए जाते हैं।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।