GMP Trend पर भरोसा करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। मात्र 14 दिन में 15% रिटर्न कमाने का मौका है। यदि आप शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और आपको हेल्थ केयर, पर्सनल केयर इंडस्ट्रीज के बारे में जानकारी है तो फिर आप Sunrest Lifescience Limited के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं।
Sunrest Lifescience IPO Timeline, open close listing date issue price
- आईपीओ ओपनिंग की तारीख 7 नवंबर।
- आईपीओ की क्लोजिंग डेट 9 नवंबर।
- अलॉटमेंट 15 नवंबर रिफंड्स 16 नवंबर।
- डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 17 नवंबर।
- NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 20 नवंबर।
- Issue Price ₹84 per share
- Lot Size 1600 Shares
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹134,400
- मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹134,400
Sunrest Lifescience IPO GMP Trend
दिनांक 1 नवंबर को इश्यू प्राइस घोषित होने के बाद IPO grey market premium (GMP) दिनांक 3 नवंबर को ₹7 यानी 8.33% घोषित हुआ। 5 नवंबर को जीएमपी 13 रुपए हो गया है। Estimated Listing Price 97 रुपए मानी जा रही है। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो ओपनिंग डेट 7 नवंबर को सब्सक्राइब करने वाले इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग की तारीख 20 नवंबर को 15.48 प्रतिशत का फायदा होगा।
Sunrest Lifescience Limited Financial
- कंपनी की संपत्ति 9 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ हो गई है।
- कंपनी का रेवेन्यू 17 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ हो गया है।
- नेट वर्थ 29 लाख से बढ़कर 3 करोड़।
- Reserves and Surplus 28 लाख से घटकर 11 लाख।
- कंपनी पर लोन उधारी Total Borrowing 2.31 करोड़ से घटकर 2.14 करोड़।
- सभी खर्च और टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट 16 लाख से बढ़कर 2 करोड़।
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरल समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं।
Sunrest Lifescience Limited Reviews
हेल्थ केयर एवं पर्सनल केयर इंडस्ट्री काफी ग्रोइंग इंडस्ट्री है। इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा है और इंटरनेशनल बिजनेस का स्कोप है लेकिन सुन रेस्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड अपने प्रारंभिक चरण में है। सन 2017 में स्थापित हुई इस कंपनी के प्रमोटर Mr. Nikhilkumar Y Thakkar, Mr. Amitbhai Shambhulal Thakkar, Mr. Bhagyesh Kiritbhai Parekh and Mr. Bharatkumar V Thakkar हैं। यानी फिलहाल एक ही परिवार है। बाहर का कोई व्यक्ति कंपनी में डायरेक्ट नहीं है। कंपनी शेयर मार्केट में 10 करोड रुपए कलेक्ट करने आई है। जो लोग व्यक्तिगत रूप से ठक्कर परिवार को नहीं जानते कौन है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से पहले विचार जरूर करना चाहिए।
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।
✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।