Upcoming IPO ESAF Bank - 13 दिन में 15% रिटर्न का पूर्वानुमान, Stock market forecast

Bhopal Samachar
भारतीय बैंकों में फिक्स डिपाजिट करने पर 1 साल में अधिकतम 9.50% ब्याज मिलता है। म्युचुअल फंड 1 साल में 12 से 32% तक का रिटर्न दे देते हैं लेकिन ESAF Bank का आईपीओ सब्सक्राइब कर लिया तो मात्र 13 दिनों में 15% रिटर्न मिलने की संभावना है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट ₹15000 और मैक्सिमम 195000 है। 

ESAF Small Finance Bank IPO Timeline - dates, price and investment

  • आईपीओ ओपनिंग की तारीख 3 नवंबर 
  • आईपीओ क्लोजिंग की तारीख 7 नवंबर 
  • अलॉटमेंट 10 नवंबर रिफंड्स 13 नवंबर 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 15 नवंबर 
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 16 नवंबर। 
  • Price Band ₹57 to ₹60 per share
  • Lot Size 250 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹15000 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹195,000 

ESAF Small Finance Bank IPO GMP Trend

ग्रे मार्केट में ESAF Small Finance Bank के शेयर्स की डिमांड शुरू हो गई है। GMP ₹9 चल रहा है। कंपनी ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹60 में बेचना चाहती है परंतु ग्रे मार्केट में इन्वेस्टर्स 69 रुपए में खरीदने को तैयार है। बैंक का GMP Trend काफी अच्छा चल रहा है। अभी सिर्फ दो दिन हुए हैं और 15% रिटर्न की संभावना बन गई है। क्योंकि ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने Estimated Listing Price 69 रुपए घोषित कर दी है। 

ESAF Small Finance Bank Limited - पढ़िए काम धंधा कैसा चल रहा है

भारत में कोई भी धंधा ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन बैंक कभी घाटे में नहीं जाते। फिक्स्ड डिपॉजिट पर न्यूनतम ब्याज देकर सिक्योरिटी के नाम पर पब्लिक से पैसा ले लेते हैं और फिर उसको जरूरतमंद लोगों और कारोबारी को अधिकतम ब्याज दर पर लोन देकर मुनाफा कमाते हैं। सन 1992 में शुरू हुआ ESAF Small Finance Bank भी मुनाफा कमा रहा है। 
  • संपत्ति 12338 करोड़ से बढ़कर 20224 करोड रुपए हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 1768 करोड़ से बढ़कर 3141 करोड़ हो गया है। 
  • नेटवर्थ 1352 करोड़ से बढ़कर 1709 करोड़। 
  • Reserves and Surplus 902 करोड़ से बढ़कर 1259 करोड़। 
  • बैंक पर लोन उधारी 1694 करोड़ से बढ़कर ₹3354 करोड़। 
  • सभी खर्च और टैक्स चुकाने के बाद नेट प्रॉफिट 105 करोड़ से बढ़कर 302 करोड़। 
यह आंकड़े फाइनेंशियल क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2023 के हैं एवं सरल समझने के लिए लगभग किए गए हैं। 

ESAF Small Finance Bank Limited IPO Review

बैंक का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। नेट प्रॉफिट काफी बढ़ गया है। 3354 करोड रुपए का लोन है लेकिन 20000 करोड़ की संपत्ति भी है। 1992 में स्थापित हुआ यह बैंक पिछले 1 साल से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख को बेचने हेतु आईपीओ सब्सक्राइब करने के अलावा शॉर्ट टर्म अथवा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी विचार किया जा सकता है कृपया इस बारे में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा करें। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!