वीरा राणा आईएएस कौन है, जिन्हे मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया - who is veera rana ias

मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस दिनांक 30 नवंबर 2023 को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके स्थान पर श्रीमती वीरा राणा आईएएस को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। आईए जानते हैं कि श्रीमती वीरा राणा कौन है।

About smt veera rana ias

  • श्रीमती वीरा राणा भारतीय प्रशासनिक सेवा 1988 बैच (नियुक्ति दिनांक 25 अगस्त 1988) की महिला अधिकारी है।
  • श्रीमती वीरा राणा का जन्म दिनांक 26 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ था।
  • श्रीमती वीरा राणा की शिक्षा बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और MBA है।
  • श्रीमती वीरा राणा को मध्य प्रदेश के कठोर अनुशासन प्रिय प्रशासनिक अधिकारियों में गिना जाता है।
  • श्रीमती वीरा राणा मध्य प्रदेश शासन की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनेगी।
  • मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव का नाम श्रीमती निर्मला बुच है। इनका कार्यकाल 22 सितंबर 1991 से 1 जनवरी 1993 तक था।
  • श्रीमती वीरा राणा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी, खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
  • श्रीमती वीरा राणा मध्य प्रदेश के विदिशा (01/06/2000 - 16/09/2002) एवं जबलपुर (17/09/2002 - 15/07/2003) जिलों की कलेक्टर रही है।
  • श्रीमती वीरा राणा संयुक्त मध्य प्रदेश के महासमुंद जिले की कलेक्टर (01/07/1998 - 01/10/1999) रही है। वर्तमान में महासमुंद छत्तीसगढ़ राज्य का जिला है।
  • श्रीमती वीरा राणा मार्च 2024 में रिटायर हो जायेंगी।


श्रीमती वीरा राणा का राज्यपाल आनंदीबेन से विवाद

11 जुलाई 2018 को भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ महिला अधिकारी श्रीमती वीरा राणा को मध्य प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया था। दिनांक 2 अगस्त 2018 से श्रीमती वीरा राणा ने अचानक अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना बंद कर दिया था। सन 1988 बैच की महिला अधिकारी श्रीमती वीरा राणा ने सामान्य प्रशासन विभाग में संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था और उसकी मंजूरी का इंतजार किए बिना ही अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना बंद कर दिया था। उस समय बताया गया था कि श्रीमती वीरा राणा और राज्यपाल श्रीमती आनंदी बहन के बीच में काफी गहरे मतभेद हो गए हैं। 

श्रीमती वीरा राणा ने कुल कितने पदों पर काम किया

(1) Assistant Collector, District Thane-7/89 to 12/89, 
(2) Assistant Collector Gwalior 23-12-89 to 9/90, 
(3) SDO Narsingarh-1-9-90 to 10/92, 
(4) Project Officer, DRDA Shajapur-24-10-92 to 19-4-93, 
(5) Project Officer, DRDA Mandsour-4/93 to 8/95,
(6) Settlement Officer, Bhind-8/95 to 8/96, 
(7) Competent Authority, ULC, Ujjain-8/96 to 7/97, 
(8) Competent Authority, ULC, Raipur-7/97 to 6/98, 
(9) Addl. Commissioner, Raipur-16-6-98 to 6/2000, 
(10) Collector, Vidisha-24-6-2000 to 8/2002, 
(11) Director, Small Saving & State Lotteries-16-9-2002 to 07/2003, (also Commissioner. Archeology & Museum from 15-7-2003) and Ex-officio Secretary, Govt. of M.P., Culture-26-10-2004
to 12/2004, 
(12) Commissioner, Land Records and Settlement, Gwalior since 16-12-2004 to 5-7-2006 (and Member. Board of Revenue, Gwalior additional charge),
(13) Commissioner, Backward Classes Welfare, M.P. Bhopal-20-7-2006 to 8/2006,
(14) Secretary, Govt. of M.P. General Administration Deptt. 26-8-2006 to 27-8-2009,
(15) Managing Director, M. P. Finance Corporation, Indore-29-8-2008 (& Also Labour Commissioner, M. P. Indore-3-9-2009) 29-8-2009 (also Managing Director, AKVN, Indore 4-5-2010 to 31-5-2010). to 23.8.2011 
(16) Secretary, Govt. of M.P. Panchayat and Rural Devp. Deptt. & Ex- officio Addl. Dev. Commissioner 8/2011 Cancelled 
(17) Commissioner-Cum-Director, Handicraft & MD, MP Handicraft, Handloom Dev. Corpn. Addl. Charge 8.9.2011 to 14-05-2015 (18) Principal Secretary, Govt. of M. P., Tourism Deptt. from 14-05-2015 to 17-11-2015 { & Also M. D. M. P. State Tourism Corporation & Commissioner Tourism Addl Chargwe from 27-08-2015 to 23-09-2015) (19) Principal Secretary, Govt. of M. P, Cottage & Rural Industry Deptt. from 17-11-2015 to 10-7-2018 { & also Principal. Secretary, GOMP, Parliamentary Affairs Dept. (addl. Charge) from 03-07-2017 to10-07-2018} 
(20) Principal Secretary, Governor, Rajbhawan M.P. from 11-07-2018 to 23-12-2021}
(21) Chairman,  Board of Secondary Education, M.P., Bhopal & Agriculture Production Commissioner, M.P. (Addl.Charge) from 23-12-2021

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });