Azad Engineering IPO - मात्र 9 दिनों में 84% रिटर्न का पूर्वानुमान, सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है

Bhopal Samachar

Current IPO in India 2023 

भारत के शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए Azad Engineering Limited का आईपीओ ओपन हो गया है। हवाई जहाज के कलपुर्जे, टरबाइन एवं डिफेंस, एनर्जी, तेल और गैस कंपनियों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी के आईपीओ पर ग्रे मार्केट में 84% का प्रीमियम घोषित किया गया है। यानी जो कोई भी व्यक्ति इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा उसे लिस्टिंग के दिन यानी मात्र 9 दिनों में 84% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

About Azad Engineering Limited in Hindi

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तेलंगाना राज्य में लगी हुई है। यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान की कंपनियों के लिए उपकरण बनाने का काम करती है। इस कंपनी द्वारा हवाई जहाज के कलपुर्जे और टरबाइन बनाए जाते हैं। इसके अलावा डिफेंस, एनर्जी, गैस और तेल कंपनियों के लिए उपकरण बनाने का काम करती है। 

Azad Engineering Limited Financial Information (बहीखाता) 

  • फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के बीच कंपनी के आंकड़े कुछ इस प्रकार थे। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2023 तक के बीच कंपनी की तरक्की भी बताई गई है। 
  • कंपनी की संपत्ति 256 करोड़ से बढ़कर 289 करोड़ हो गई थी। 30 सितंबर की स्थिति में 637 करोड़ है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 125 करोड़ से बढ़कर 261 करोड़ हो गया। 30 सितंबर तक 170 करोड़ हो चुका था एवं फाइनेंशियल क्लोजिंग 31 मार्च 2024 तक 300 करोड़ से अधिक होने की संभावना है। 
  • Reserves and Surplus 89 करोड़ से बढ़कर 202 करोड़ हो गए थे। 30 सितंबर तक 221 करोड़ हो चुके हैं। फाइनेंशियल क्लोजिंग तक 400 करोड़ होने की संभावना है। 
  • कंपनी पर बैंक लोन एवं अन्य सभी प्रकार की उधारी 88 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो चुकी थी। 30 सितंबर तक 325 करोड़ हो चुकी है। यदि आईपीओ नहीं आता तो लगभग 450 करोड़ हो जाती। 
  • कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 11करोड़ से 8 करोड़ रह गया था, लेकिन पिछले 6 महीने में 30 सितंबर 2023 तक 27 करोड़ हो गया है। फाइनेंशियल क्लोजिंग तक 50 करोड़ होने की संभावना है। 

Azad Engineering IPO issue price open close listing date investment

  • आईपीओ दिनांक 20 दिसंबर को ओपन और 22 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। 
  • अलॉटमेंट 26 दिसंबर रिफंड्स 27 दिसंबर को मिलेंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 27 दिसंबर को होगा। 
  • BSE, NSE शेयर बाजार में लिस्टिंग 28 दिसंबर 2023 को घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹2 per share
  • Price Band ₹499 to ₹524 per share
  • Lot Size 28 Shares 
  • minimum investment ₹14,672
  • maximum investment ₹190,736

Azad Engineering IPO GMP Trend

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर बाजार में 740 करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए आ रही है। इस कंपनी के प्रमोटर श्री राकेश चोपड़ा है, जिनके पास फिलहाल कंपनी के 78.61% शेयर्स हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रदर्शन काफी खराब था परंतु पिछले 6 महीने में कंपनी ने धमाकेदार वापसी की है। शायद यही कारण है कि ग्रे मार्केट में कंपनी का ग्रैंड वेलकम किया गया है। दिनांक 19 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ प्राइस ₹524 घोषित होते ही ₹440 प्रीमियम घोषित कर दिया गया। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के शेयर्स की स्टॉक मार्केट में Estimated Listing Price 964 होगी। यदि यह पूर्वानुमान सही निकला तो जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करेगा, उसे मात्र 9 दिनों में 84% का फायदा होगा। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!