BHOJ University को यूजीसी और DEB ने डीलिस्ट किया, एडमिशन पर प्रतिबंध - NEWS TODAY

Madhya Pradesh Bhoj (open) University, Bhopal को यूजीसी और डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो, दोनों ने डीलिस्ट कर दिया है। आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 की स्थिति में मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी भोपाल के पास किसी भी प्रकार की कोई मान्यता नहीं है। इसके कारण विश्वविद्यालय का वर्तमान सत्र जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है। 

वर्तमान सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ 

पिछले पांच वर्षों से यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट द्वारा नैक का एक्रेडेशन कराने के लिए यूजीसी को एफिडेविड दिया जा रहा था। इस वर्ष नैक का निरीक्षण होने के बाद 'ए' ग्रेड मिल गया। इसके बाद कुलपति डॉ. संजय तिवारी भी विश्वविद्यालय के कोर्सों की मान्यता वापस नहीं ला सके हैं। इसके चलते प्रवेश शुरू नहीं हो सके हैं। प्रदेश में भोज विवि एकमात्र विवि है, जिसके वर्तमान सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। 

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के पास सेकंड चांस

यूजीसी ने मुक्त विश्वविद्यालयों को एक सत्र में दो बार प्रवेश की व्यवस्था की हुई है। जुलाई और जनवरी में प्रवेश दिए जाते हैं। जुलाई में प्रवेश नहीं हुए। अब एक मौका और है। पूर्व कुलपति जयंत सोनवलकर ने अपने समय में मान्यता बचाने के लिए नियुक्तियों और नैक की तैयारियों को पूर्ण कराया था। वे नैक से एक्रेडेशन ले पाते, इससे पहले ही उनका कार्यकाल पूरा हो गया। अब कुलपति डॉ संजय तिवारी को रिक्त पदों के विरुद्ध प्रोफेसरों की भर्ती अनिवार्य रूप से कराना होगा। वर्तमान में फर्स्ट ईयर के एडमिशन पर रोक लगी हुई है। 

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!