मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना 03 दिसंबर 2023 को पुरानी जेल परिसर में होगी। जिसमें काफी संख्या में प्रभारी अधिकारीगण एवं वाहन रहेगें। इस दौरान प्रातः-06ः00 बजे से यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार यातायात पुलिस द्वारा परिवर्तन किया गया है।
टू व्हीलर से लेकर भारी वाहन तक सबका आवागमन पूर्णतः प्रतिबंध
03 दिसंबर को प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना के दौरान पुरानी जेल परिसर के आसपास डायवर्सन व्यवस्था के तहत सी0आई0कालोनी, पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निग एवं कोर्ट चैराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया, लोकपरिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया मैंदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आई0टी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जो वाहन जहाॅगीराबाद से एम.पी नगर की ओर आवागमन करना चाहते है। वह शब्बन चैराहा, जिंसी चैराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आफिस होकर आवागमन कर सकेगें।
प्रत्याशियों एवं एजेन्ट के नाश्ता/भोजन के वाहन पुरानी जेल परिसर के मुख्य द्वार तक आ सकेगें
पार्किग व्यवस्था के तहत आम जनता के वाहन पंजाब नेशनल बैंक की तरफ और कोर्ट तिराहा से वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्किग कर सकेगें। मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जैल परिसर में पार्क होगें।
पत्रकार/ मीडिया वाहन पार्किग जैल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें
पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा से एजेन्टों के वाहन होमगार्ड टर्निग तक जा सकेगें। इन वाहनों की पार्किग लाल परेड ग्राउण्ड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगीं।
डीबी माॅल तरफ से आने वाले एजेटों के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हागी।
मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेगे। इन वाहनों की पार्किग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी।
जहांगीराबाद तरफ से आने वाले एजेंटों के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेगे। जिनकी पार्किग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
मिण्डोस काॅलोनी की तरफ से आने वाले ऐजेटों के वाहन पीएनबी मुख्य कार्यालय तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हो सकेगी।
वैकल्पिक पार्किग व्यवस्था के तहत आम जनता के वाहन आवश्यता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउण्ड के आईटीआई ग्राउण्ड, एमवीएम ग्राउण्ड पार्किग में पार्क कर सकेगें।
आम जनता से अनुरोध किया गया है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।