BHOPAL NEWS - पुराने भोपाल में अवैध बाजार बंद करवाने आलोक शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

Bhopal Samachar
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपतें हुए कहा कि पुराने भोपाल में 24 घंटे खुले काजी कैंप, लक्ष्मी टॉकीज, बुधवार, चौकी इमामबाड़ा, मंगलवारा, सब्बन चौराहा, जिंसी मार्केट खुले रहते है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गुमास्ता एक्ट लागू है। नए भोपाल में हमेशा गुमास्ता एक्ट का पालन होता है परंतु पुराने भोपाल में एक्ट का कभी पालन नहीं किया जाता है। 

श्री शर्मा ने कहा कि नए और पुराने भोपाल में एक समान कानून होना जरूरी है। समान कानून नहीं होने के कारण युवा पीढी में नशे की लत लग रही है। बच्चों पर गलत प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम और हिन्दु समाज के अभिभावकों ने पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि बेटा रात भर घर नहीं आता है। नशे की लत ने परिवार को बिखेर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बनाए गए दो कानून को भाजपा नहीं चलने देगी। भोपाल कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा कि सभी बाजार रात्रि 10 बजे तक बंद होना चाहिए। 

भोपाल उत्तर के कांग्रेस विधायक के समर्थकों द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इरफान बच्चा का बेटा सोनू बच्चा पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज राठौर, श्री चेतन भार्गव, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राकेश कुकरेजा, श्री राजेश कन्नौजिया, श्री शैलेश साहू, श्री अभय पंडित, श्री विकास सोनी, श्री महेश मकवाना, श्री विष्णु राठौर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री अवनी शर्मा, श्री हरदीप सिंह लब्बू, श्री वरुण गुप्ता, श्री दिनेश भोसले, श्रीमती विभा गरुड़, पार्षद जोन अध्यक्ष श्रीमती विनीता सोनी, श्रीमती रुक्मिणी देवी, श्री हरिओम असॉरी, श्री जगमोहन राजपूत, पार्षद श्री राजू कुशवाहा, श्री चानू अग्रवाल, श्री जय व्यास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!