शिवराज सिंह मध्य प्रदेश की राजनीति से बेदखल, BJP विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया - BHOPAL NEWS

सुश्री उमा भारती के बाद पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को भी मध्य प्रदेश की राजनीति से बेदखल कर दिया गया है। आज विधानसभा सत्र के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं बुलाया गया, जबकि बैठक महत्वपूर्ण थी। विधानसभा में महत्वपूर्ण सत्र संचालित हो रहा है लेकिन श्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल छोड़कर अमरकंटक जाना पड़ा। यहां वह सत्र समाप्त होने तक परिवार के साथ पूजा पाठ करेंगे।

कभी शिवराज बागी, कभी पार्टी नाराज

दोनों तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आ रहे हैं परंतु मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट के बाद से जिस प्रकार की गतिविधियां दिखाई दे रही है उससे स्पष्ट होता है कि कभी श्री शिवराज सिंह चौहान बागी तेवर दिखाते हैं तो कभी पार्टी उनसे बेहद नाराज नजर आती है। आज विधानसभा में सदन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई दी थी। पुराने दिन याद किए थे। स्वयं को पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता बताया था। शाम को जब विधायक दल की बैठक हुई तो पार्टी ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। 

शिवराज के घर पर रात 11 बजे लाडली बहनों की भीड़

बुधवार की रात 11:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के घर सैकड़ो महिलाओं की भीड़ देखी गई। चुनाव के बाद से लगातार श्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं से मिल रहे हैं। जब भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की औपचारिकता चल रही थी तब भी महिलाएं श्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी। आज भी महिलाओं ने ऐलान किया कि वह श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हैं। इस प्रकार के वीडियो बताते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मन में कुछ और भी चल रहा है और पार्टी एवं उनके बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। 

जीतू पटवारी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित किया


 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });