BOI फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा 7.90% ब्याज, शेयर ने एक महीने में 9.22% दिया है - HINDI NEWS

Bhopal Samachar
यदि आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट पर भरोसा करते हैं तो बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक शानदार ऑफर पेश किया गया है। बैंक आफ इंडिया ने 2 वर्ष के स्पेशल टर्म डिपॉजिट पर सर्वाधिक 7.90% ब्याज की घोषणा की है। दूसरी तरफ यदि आप बैंक आफ इंडिया पर भरोसा करते हैं तो, आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि शेयर बाजार में बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने इन्वेस्टर्स को एक महीने में 9.22 प्रतिशत की ग्रोथ दी है। 

BANK OF INDIA FD 7.90% HIGHEST INTEREST RATE

बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से अपने खाता धारकों को मैसेज किया गया है, Grow your investment with High Returns of 7.90% (for Super Senior Citizens) by Choosing BOI-Special Term Deposit for 2 Years! Earn 7.75% for Senior Citizen & 7.25% for Others. (FOR DEPOSITS OF LESS THAN ₹2 Crs)। यानी 2 साल के लिए स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम में 2 करोड़ से कम धनराशि निवेश करने पर वृद्ध नागरिकों को 7.90%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। 

BANK OF INDIA SHARE - INVESTMENT GROWTH 

शेयर बाजार में बैंक ऑफ़ इंडिया पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आज क्लोज हुए एक दिन में बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने इन्वेस्टर्स को लगभग एक प्रतिशत की ग्रोथ दी है। पिछले 5 दिनों में 4% और एक महीने में 9.22 प्रतिशत की ग्रोथ दी है। बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर्स का मूल्य पिछले 6 महीने में लगभग 49% बढ़ गया है। यानी जिस व्यक्ति ने दिनांक 6 जून 2023 को ₹100000 मूल्य के बैंक आफ इंडिया के शेयर्स खरीदे थे आज उसकी इन्वेस्ट की गई रकम 149000 हो चुकी है। वह चाहे तो आज 149000 निकाल कर बाहर हो सकता है। 

Highest FD Rates for Public Sector Banks

  • Bank of Baroda 7.25
  • Bank of India 7.25 
  • Bank of Maharashtra 7.00 
  • Canara Bank 7.25 
  • Central Bank of India 7.15 
  • Indian Bank 7.25 
  • Indian Overseas Bank 7.10 
  • Punjab & Sind Bank 7.40 
  • Punjab National Bank 7.25 
  • State Bank of India 7.10 
  • UCO Bank 6.50 
  • Union Bank of India 7.00 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!