---------

व्यापारियों के लिए गुड न्यूज़, बात-बे-बात CGST ACT की धारा 74 के नोटिस नहीं मिलेंगे - MP NEWS

सीजीएसटी एक्ट की धारा 74 का नोटिस व्यापारियों की नींद उड़ा देता है, क्योंकि इसमें 100% पेनल्टी का प्रावधान है। यही कारण है कि बात-बे-बात सीजीएसटी एक्ट की धारा 74 के नोटिस बड़े पैमाने पर जारी किए जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि, जब तक किसी दुकानदार अथवा व्यापारी द्वारा किए जाने वाला फ्रॉड पकड़ा ना जाए, तब तक धारा 74 का नोटिस नहीं दे सकते। 

सीजीएसटी एक्ट की धारा 74 हेतु नए निर्देश

CBIC ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दुकानदार अथवा व्यापारी को सीजीएसटी एक्ट की धारा 74 का नोटिस दिया जाता है तो उसके साथ यह भी स्पष्ट करना होगा कि, आपको किस तरह का फ्रॉड दिखाई दिया, या फिर कोई गलत जानकारी दी गई अथवा कोई जानकारी जानबूझकर छुपाई गई। यदि किसी व्यापारी द्वारा नियमित टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है तो केवल इस आधार पर धारा 74 का नोटिस नहीं दिया जा सकता। जब तक अधिकारियों के पास सबूत नहीं है तब तक धारा 74 का नोटिस नहीं दिया जाना चाहिए। 

सामान्य गलती पर सीजीएसटी एक्ट की धारा 73 का नोटिस

स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी व्यापारी द्वारा टैक्स की गणना में त्रुटि हो गई है और उसने कम टैक्स जमा कर दिया है। निर्धारित से ज्यादा अथवा गलत आईटीसी ले लिया है, तब धारा 73 का नोटिस दिया जाता है। टैक्स कंसलटेंट श्री मुकुल शर्मा का कहना है कि, धारा 73 में 10% पेनल्टी जबकि धारा 74 में 100% पेनल्टी का प्रावधान है। व्यापारियों को डराने के लिए धारा 74 का नोटिस जारी किया जाता है परंतु यदि किसी व्यापारी ने नोटिस को चैलेंज कर दिया तो सरकार को नुकसान होगा। क्योंकि अधिकारी धारा 74 का कारण स्पष्ट नहीं कर पाएंगे। 

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });