Happy Forgings IPO - मात्र 9 दिन में 54% रिटर्न GMP Trend, पहले ही दिन गुड न्यूज़

44 साल पुरानी कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है। ग्रे मार्केट में इसका शानदार स्वागत हुआ है। आईपीओ प्राइस घोषित होने से पहले ही ₹25 प्रीमियम का ऐलान कर दिया गया था। आज जब आईपीओ प्राइस घोषित हुआ तो प्रीमियम ₹25 से बड़ा कर 460 रुपए कर दिया गया। यानी इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वालों को मात्र 9 दिनों में 54% रिटर्न की उम्मीद है। 

About Happy Forgings Limited in Hindi

Paritosh Kumar Garg ने सन 1979 में हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड की स्थापना की थी। आज 44 साल बाद भी श्री परितोष कुमार गर्ग कंपनी के CHAIRMAN है। कंपनी में Managing Director की जिम्मेदारी उनके सुपुत्र Ashish Garg निभा रहे हैं। शेयर बाजार को उपलब्ध कराई गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि वह crankshafts, front axle beams, steering knuckles, differential cases, transmission parts, pinion shafts, suspension products, and valve bodies, का उत्पादन करती है। इस कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में निम्न प्रमुख है:- 
  • AAM India Manufacturing Corporation Private Limited,
  • Ashok Leyland Limited, Bonfiglioli Transmissions Private Limited, 
  • Dana India, 
  • IBCC Industries (India) Private Limited, 
  • International Tractors Limited, 
  • JCB India Limited, 
  • Liebherr CMCtec India Private Limited, 
  • Mahindra & Mahindra Limited, 
  • Meritor HVS AB, 
  • Meritor Heavy Vehicle Systems Cameri SPA, 
  • SML ISUZU Limited, Swaraj Engines Limited, 
  • Same Deutz Fahr India Private Limited, 
  • Tata Cummins Private Limited, Watson & Chalin India Private Limited 
  • (Hendrickson India Commercial Vehicle Systems), 
  • Yanmar Engine Manufacturing India Private Limited 

कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि उसका कारोबार भारत के अलावा  Brazil, Italy, Japan, Spain, Sweden, Thailand, Turkey, the United Kingdom, and the United States of America में फैला हुआ है। कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि अपने एक्सपीरियंस, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के कारण कंपनी प्रतिस्पर्धा में पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती है। यही कारण है कि इतने सालों में कंपनी उपरोक्त उत्पादों के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल की जाती है। 

Happy Forgings Limited Financial Information (बही खाता)

  • कंपनी की संपत्ति 1129 करोड़ से बढ़कर 1326 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 866 करोड़ से बढ़कर 1202 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 788 करोड़ से बढ़कर 988 करोड़ हो गई है। 
  • Reserves and Surplus 770 करोड़ से बढ़कर 978 करोड़ हो गए हैं। 
  • बैंक लोन एवं अन्य सभी प्रकार की उधारी 240 करोड़ से घटकर 218 करोड़ रह गई है। 
  • कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 142 करोड़ से बढ़कर 208 करोड़ हो गया है। 
  • पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 39% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 46% की वृद्धि हुई है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2022 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता से समझने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। 

Happy Forgings Limited - 44 साल बाद शेयर बाजार में क्यों आई

कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री परितोष कुमार गर्ग 44 साल से अपनी कंपनी चला रहे हैं। इस पीढ़ी के ज्यादातर लोग कंपनी की 100% शेयर होल्डिंग अपने पास रखना पसंद करते हैं। आप श्री आशीष गर्ग ने Managing Director की कुर्सी को मजबूती से संभाल लिया है। वह जानते हैं कि बैंक से लोन लेकर, या बाजार से उधारी लेकर कंपनी को बहुत बड़ा नहीं बनाया जा सकता। वैसे भी अब तक इस प्रक्रिया में लगभग 12% शेयर होल्डिंग काम हो गई है। इसलिए कंपनी 44 साल बाद शेयर बाजार में निवेशकों से 500 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट कलेक्ट करने के लिए आ रही है। 

Happy Forgings IPO Timeline issue price open close listing date investment

  • आईपीओ दिनांक 19 दिसंबर को ओपन और 21 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। 
  • अलॉटमेंट 22 दिसंबर को और रिफंड्स 26 दिसंबर को मिलेंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 26 दिसंबर को होंगे। 
  • BSE, NSE स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर 2023 घोषित की गई है। 
  • Face Value ₹2 per share
  • Price Band ₹808 to ₹850 per share
  • Lot Size 17 Shares 
  • Minimum investment ₹14,450 
  • Maximum investment ₹187,850 

Happy Forgings IPO GMP Trend

ग्रे मार्केट में इस कंपनी का धूमधाम से स्वागत किया गया है। दिनांक 13 दिसंबर को आईपीओ प्राइस घोषित होने से पहले ₹25 प्रीमियम का ऐलान कर दिया गया था। इससे पहले 4 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों द्वारा कंपनी की समीक्षा की गई। 14 दिसंबर को कंपनी की ओर से 850 रुपए आईपीओ प्राइस घोषित किया गया। इसके साथ ही ग्रे मार्केट में 460 रुपए प्रीमियम का ऐलान हो गया। आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन होगा और तब तक ग्रे मार्केट में आंकड़े बदल जाएंगे परंतु यदि आज के प्रीमियम को यथावत मानकर चलें तो 19 दिसंबर को आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर को लगभग 54% का फायदा होगा। ग्रे मार्केट में इस कंपनी की Estimated Listing Price 1310 रुपए मानी गई है। 
डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });