मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। सबसे पहले पत्रकारों की शिकायत पर ध्यान दिया गया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रिय आईएएस ऑफिसर श्री मनीष सिंह को जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पद और भोपाल मेट्रो के एमडी के पद से हटा दिया गया। उन्हें मंत्रालय अटैच कर दिया गया है।
मनीष सिंह IAS मंत्रालय अटैच, शिवराज सरकार में पावरफुल थे
मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से जारी आदेश दिनांक 19 दिसंबर 2023 में मुख्य सचिव वीरा राणा द्वारा आदेशित किया गया है कि, श्री मनीष सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच नंबर 2009 को आयुक्त जनसंपर्क मध्य प्रदेश भोपाल, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य तथा प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) से हटाया जाता है। इस आदेश में उनकी पदस्थापना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। श्री मनीष सिंह मंत्रालय में अपने लिए विभाग का इंतजार करेंगे। पुलिस डिपार्टमेंट में इस व्यवस्था को लाइन अटैच करना कहते हैं।
जनसंपर्क और भोपाल मेट्रो में नवीन पद स्थापना
आदेश में बताया गया है कि श्री नीरज मंडलोई IAS, आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। श्री विवेक पोरवाल सचिव मुख्यमंत्री को आयुक्त जनसंपर्क संचालनालय भोपाल नियुक्त किया गया है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।