Motisons IPO GMP Trend - 192 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न का पूर्वानुमान, ग्रे मार्केट दीवाना हुआ

Motisons Jewellers Limited, Jaipur, ग्रे मार्केट के इन्वेस्टर्स दीवानों की तरह पीछे पड़े हुए हैं। कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आईपीओ लेकर आई है। ग्रे मार्केट के निवेशकों का मानना है कि, कंपनी ने अपनी आईपीओ का प्राइस काफी कम घोषित किया है। इसलिए जो कोई भी इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब कर लेगा उसे लिस्टिंग वाले दिन 192% से ज्यादा तक का रिटर्न मिल सकता है। 

Motisons Jewellers IPO GMP Trend

भारत के शेयर बाजार में ग्रे मार्केट के विशेषज्ञ 4 दिसंबर से कंपनी के डॉक्यूमेंट की छानबीन कर रहे थे। 10 दिसंबर को उनके पास यह विश्वास करने के पर्याप्त कारण थे की कंपनी शेयर बाजार में निवेशकों से 151 करोड रुपए कलेक्ट करने के बाद कुछ बड़ा कर सकती है। 
  • 11 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ प्राइस घोषित होने से पहले ₹60 प्रीमियम घोषित कर दिया गया था। 
  • 12 दिसंबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस अधिकतम ₹55 घोषित किया, लेकिन ग्रे मार्केट में प्रीमियम चेंज नहीं हुआ। ₹55 के शेयर पर ₹60 का प्रीमियम, अर्थात लगभग 110% रिटर्न की संभावना। 
  • 13 दिसंबर को यह कंपनी आईपीओ ओपन होने से पहले ही शेयर मार्केट की सिलेब्रिटी बन गई। ग्रे मार्केट में ₹100 प्रीमियम घोषित कर दिया गया। 
  • दीवानगी यहीं खत्म नहीं हुई है 15 दिसंबर को 105 और 16 दिसंबर को 106 रुपए प्रीमियम का ऐलान कर दिया गया है। 

Motisons Jewellers - ₹55 के शेयर पर 9 दिन में ₹106 का मुनाफा, पूर्वानुमान

जयपुर राजस्थान के संदीप और संजय छाबड़ा अपनी कंपनी Motisons Jewellers Limited का ₹10 मूल्य का शेयर 52 से 55 रुपए में बेचना चाहते हैं। उन्होंने बड़ा सोच विचार कर अपनी कंपनी का वैल्यूएशन किया होगा परंतु ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का मानना है कि मोती संस ज्वैलर्स के शेयर की स्टॉक मार्केट में Estimated Listing Price 161 रुपए होगी। यानी जो कोई भी व्यक्ति दिनांक 18 दिसंबर को मोती संस ज्वेलर्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो जाएगा। उसका इन्वेस्टमेंट लिस्टिंग डेट 26 दिसंबर को लगभग 192 प्रतिशत का रिटर्न देगा। 

About Motisons Jewellers Limited in Hindi

इस कंपनी की स्थापना सन 1997 में की गई थी। श्री संदीप छाबड़ा, श्री संजय छाबड़ा, श्रीमती नमिता छाबड़ा और श्रीमती काजल छाबड़ा इस कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। मोती संस ज्वेलर्स लिमिटेड गोल्ड के अलावा डायमंड और कुंदन के आभूषणों का कारोबार करती है। इस कंपनी में मोती चांदी और प्लैटिनम सहित अन्य धातुओं के आभूषण भी बनाए जाते हैं। प्रमोटर्स का दावा है कि वह जीवन के हर अवसर और हर आयु वर्ग के लिए आभूषणों का निर्माण करते हैं। उनके पास 20 वर्ष का अनुभव है। 

Motisons Jewellers Limited Financial Information (बही खाता)

  • कंपनी की संपत्ति 275 करोड़ से बढ़कर 306 करोड़ हो गई है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 213 करोड़ से बढ़कर 314 करोड़ हो गया है। 
  • नेट वर्थ 100 करोड़ से बढ़कर 115 करोड़ हो गई है। 
  • Reserves and Surplus कंपनी द्वारा घोषित नहीं किए गए हैं। 
  • कंपनी के ऊपर बैंक लोन एवं अन्य उधारी 141 करोड़ से बढ़कर 151 करोड़ हो गई है। 
  • प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 10 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ हो गया है। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 1 साल में 47% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 52% बढ़ गया है। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2022 के हैं। क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2023 के आंकड़े कंपनी द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। 

Motisons Jewellers IPO Timeline issue open close listing date investment

  • आईपीओ 18 दिसंबर को ओपन होगा और 20 दिसंबर को क्लोज कर दिया जाएगा। 
  • अलॉटमेंट 21 दिसंबर को और रिफंड्स 22 दिसंबर को मिलेंगे। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 22 दिसंबर को होंगे। 
  • BSE, NSE स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की तारीख 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। 
  • Price Band ₹52 to ₹55 per share
  • Lot Size 250 Shares 
  • Minimum investment ₹13,750 
  • Maximum investment  ₹192,500 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });