MP ESB BHOPAL - रुके रिजल्ट एवं नया कैलेंडर जारी करवाने उम्मीदवारों का प्रदर्शन कार्यक्रम

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के रुके हुए रिजल्ट जारी करवाने एवं साल 2024 का नया परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर जारी करवाने के लिए मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह चौहान (अधिवक्ता हाई कोर्ट) ने बताया कि, ज्ञापन कार्यक्रम के लिए भोपाल में पुलिस कमिश्नर की परमिशन मिल गई है। 

मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ का भोपाल में प्रदर्शन

मध्य प्रदेश बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि, उपाध्यक्ष श्री अजय पांडे एवं सचिव श्री संदीप गौर कर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करेंगे। दिनांक 27 दिसंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे व्यापम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। कर्मचारी चयन मंडल के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा और परीक्षाओं के रुके हुए रिजल्ट एवं साल 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम कैलेंडर जारी करने की मांग की जाएगी। 

श्री चौहान ने बताएं कि पिछले 6 महीना से कई परीक्षाओं के रिजल्ट रुके हुए हैं। इतनी अवधि में कई उम्मीदवार अपने निर्धारित अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। समय पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं होना और परीक्षाएं हो जाने के बाद समय पर रिजल्ट घोषित नहीं किया जाना, लापरवाही नहीं बल्कि बेरोजगार युवाओं के साथ, उनके भविष्य के प्रति किए जाने वाला अपराध है। हम विधिपूर्वक निवेदन करेंगे कि, कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के पदाधिकारी अपने निर्धारित कर्तव्यों का निर्धारित समय पर पालन करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });