MP NEWS - जन भागीदारी समिति के कर्मचारी भोपाल में मुख्यमंत्री से मिले

मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों मे जनभागीदारी सहित अन्य निधियों से वर्षो से कार्य कर रहे गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की सेवाएं स्थाई करने हेतु विधानसभा चुनाव के पूर्व ही आदेश प्रसारित हो चुके थे। जनभागीदारी कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हितेश गुरगेला द्वारा बताया है की शासन द्वारा जारी आदेश मे महाविद्यालय के प्राचार्य को महाविद्यालय मे कार्यरत जनभागीदारी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी श्रेणी प्रदान करने के अधिकार दिए जा चुके है जिसके पालन मे प्रदेश के कई जिलों मे कर्मचारियों को स्थाईकर्मी भी किया जा चुका है लेकिन अभी भी भोपाल, राजगढ़ सहित अन्य जिलो मे कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा आदेश जारी नही किये जा रहे है। 

इसी समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भोपाल के शासकीय महाविद्यालयों मे कार्यरत जनभागीदारी कर्मचारियो नें ज्ञापन सोपकर मांग की है कि कर्मचारियों की सेवा स्थाई करने हेतु कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे मप्र शासन की योजना से कर्मचारी वंचित न हो सके। 

इस दौरान वह उपस्थित उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री केसी गुप्ता एवं अति संचालक उच्च शिक्षा भोपाल श्री मातरम प्रसाद को समस्त कर्मचारियों नें समस्या से अवगत कराते हुए कर्मचारी हित मे निराकरण करवाने का अनुरोध किया। जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मामले में जल्दी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में जनभागीदारी कर्मचारी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी हितेश गुरगेला, दीपक साहू, भूपेंद्र सिंह, रजनी, अज्जू, रेखा, उषा ल, सूरज आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!