छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, बहू ने सुसाइड कर लिया था - MP NEWS

Bhopal Samachar
कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता कमलनाथ के छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर दिया गया है। छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहु मोनिका वाल्मीकि ने सुसाइड कर लिया था। 

इटारसी की मोनिका की शादी 2 साल पहले हुई थी

एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि रविवार को उसके खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। मोनिका की बहन रितिका ने पिछले दिनों जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। परिजन ने चांदामेटा थाने में शिकायत की थी। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि 14 नवंबर की सुबह 11 बजे जब आदित्य ‎टिफिन लेने घर आया, तो कमरे‎ का दरवाजा बंद था। उसने भाई की मदद से‎ दरवाजा तोड़ा, तो मोनिका फंदे पर लटकी‎ थी। विधायक सोहन वाल्मीकि के‎ तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में‎ रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य क्षेत्रीय‎ कर्मशाला चांदामेटा में पदस्थ है।‎ आदित्य की शादी दो साल पहले ‎इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी।‎

आदित्य ने फोन करके मोनिका को बुलाया था

मोनिका की बहन रितिका ने कहा, 'आदित्य मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी को लेकर बहन ने फांसी लगाई है। मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। जीजा आदित्य ने उसे फोन करके बुलाया था कि पापा (सोहन वाल्मीकि) विधायक बन गए हैं, इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ। मेरी मां मोनिका को छोड़ने परासिया गई थी। वहां से जब मां इटारसी पहुंची तो दीदी का फोन आया। कहा कि यह (आदित्य) मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। फोन के बाद जब मम्मी परासिया पहुंचीं तो देखा मोनिका की मौत हो चुकी थी।'

मोनिका, आदित्य से शादी नहीं करना चाहती थी

मोनिका के परिजन ने बताया, 'आदित्य के परिवार ने जब शादी की बात चलाई थी तो हमने मना कर दिया था। क्योंकि तब आदित्य के पास नौकरी नहीं थी। इसके कुछ समय बाद आदित्य की WCL में नौकरी लग गई। जिसके बाद मोनिका और आदित्य की शादी हुई।'

पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी मोनिका

मोनिका के पिता जीवन लाल बौरासी पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। मोनिका दूसरे नंबर की बेटी थी। उसने मैथ्स में एमएससी किया था। शादी से पहले मोनिका इटारसी में कोचिंग में भी पढ़ाती थी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!