MP NEWS - मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का मंत्रिमंडल कब बनेगा, पढ़िए

Bhopal Samachar
मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन तो हो गया परंतु अब मंत्रिमंडल के गठन में काफी परेशानी आ रही है। सीएम यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी कैबिनेट और मधयप्रदेश सरकार में मंत्रियों का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा परंतु दिल्ली जो चाहती है, वह बात बन नहीं पा रही है। इस दौरान विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि सत्र समापन के बाद मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होगा। 

लोकसभा का टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा

सीएम डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में मंत्रिमंडल की नियुक्ति कुछ दिन टल गई है। अब यह विधानसभा सत्र के बाद संभव है। दिल्ली में सभी संभागों से प्रस्तावित नामों पर चर्चा के बाद यह फाॅर्मूला बनाया गया कि जितने भी मंत्री बनें, उससे 29 लोस सीटें कवर हो जाएं। मंत्रिमंडल छोटा होने की वजह से सभी सीटें कवर नहीं हो रहीं। इसी उलझन को सुलझाने के लिए एक और बैठक दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ है।

प्रहलाद पटेल ने कहा, सत्र समाप्त होने का इंतजार करना चाहिए

डॉ. यादव ने कहा है कि कल दिल्ली में बैठक हुई है। जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जितनी उनकी समझ है, सत्र के बीच में विस्तार (मंत्रिमंडल) नहीं होता है। ऐसा कोई नियम नहीं है, पर ऐसी मर्यादा रही है। मुझे लगता है इंतजार करना चाहिए। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!