MP NEWS - सभी कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु लास्ट डेट बढ़ाई

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। इस हेतु विधिवत आदेश दिनांक 28 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। 

डॉ० धरिन्द्र शुक्ल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त सरकारी प्राइवेट और अनुदान प्राप्त कॉलेज की प्रिंसिपल के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, पूर्व में जारी पत्रों के अनुसार, समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश नवीनीकरण का कार्य संबंधित पाठ्यकम के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 30 दिवस की समय-सीमा में ऑनलाइन ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किये जाने के निर्देश है। 

कार्यालयीन पत्र क्रमांक 1691/345/आउशि/शा-5'अ'/2023, भोपाल दिनांक 30.11.2023 के द्वारा नवीनीकरण हेतु प्रमोट करने की अंतिम तिथि दिनांक 31.12.2023 निर्धारित की गई है। अतः स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण हेतु प्रमोट करने की निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 31.12.2023 में वृद्धि करते हुए दिनांक 31.01.2024 निर्धारित की जाती है। शेष निर्देश यथावत रहेंगे। 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });