MP NEWS - शिक्षकों का चतुर्थ समयमान वेतनमान अब तक पेंडिंग है

Bhopal Samachar
जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि म.प्र. शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों को 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने उपरांत चतुर्थ समयमान प्रदाय किया जाना था, परंतु आज दिनांक तक चतुर्थ समयमान प्रदायगी के आदेश प्रतीक्षारत हैं, जिससे शिक्षकों को अत्यधिक आर्थिक हानि उठानी पड रही है। 

35 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत अधिकांशतः शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं और लगातार सेवानिवृत्त बिना चतुर्थ समयमान के हो रहे हैं, जिससे उन्हें पेंशन में भी भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है और पुनः जब आदेश प्रसारित किये जायेगें तो सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को चतुर्थ समयमान के लिए पुनः ट्रेजरी और कार्यालयों के चक्कर लगाना पडेगा और पुनः वेतन निर्धारण तथा पेंशन निर्धारण करवाने की आवश्यकता होगी जिससे प्रदेश के शिक्षकों को मानसिक एवं आर्थिक हानि का सामना करना पडेगा।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, इंद्रजीत मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, दुर्गेश पाण्डेय, अमित पटेल, रफी अहमद, राजेश चतुर्वेदी, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, रवि सोनी, कमलेश पटेल, प्रीतोष तारे, आदित्य जायसवाल, कीर्तीमान सिंह, राजीव मिश्रा, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, हेमन्त गौतम, अमित गौतम, दिनेश वर्मा, रामकृष्ण तिवारी, संदीप चौबे, रितुराज गुप्ता, आदि ने म.प्र.शासन मुख्य सचिव से मांग की है कि प्रदेश में शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों को चतुर्थ समयमान प्रदायगी हेतु आदेश प्रसारित करने हेतु आदेशित करें। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!