MP SCHOOL EDUCATION - कक्षा चार से आठ अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन निर्देश और शिक्षक सेमिनार

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षक सेमिनार के आयोजन के संबंध में भी एक सर्कुलर जारी किया गया है। 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा - अर्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु पाठ्यक्रम सीमा एवं पाठ का विवरण

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की अपार मिशन संचालक आर उमा महेश्वरी ने बताया कि अर्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2023-24 हेतु पाठ्यक्रम सीमा का उल्लेख पत्र क्रमांक 6886 एवं 6884 दिनांक 13 सितंबर 2023 में किया गया था। इस क्रम में कक्षा 4 से कक्षा 8 के सभी मुख्य विषयों यथा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मराठी भाषा व गणित, पर्यावरण, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के पाठों का विवरण आज जारी किया गया है। टोटल 12 पेज की पीडीएफ फाइल ऑनलाइन पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध एमपी एजुकेशन पोर्टल के यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें- 
https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=89279 

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षक सेमिनार 2023 

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जारी परिपत्र क्रमांक 3113 दिनांक 15 दिसंबर 2023 में लिखा है कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में अनुसार शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं को महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया हैं। इस अनुक्रम में प्रदेश की शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के द्वारा किए जा रहे विभिन्न अकादमिक कार्य एवं नवाचारों को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित किया जाना आवश्यक है। इस हेतु एस.सी.ई.आर.टी. मध्यप्रदेश द्वारा माह फरवरी 2024 में राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया हैं।

प्राचार्य प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर शास. अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय समस्त (म.प्र.), प्राचार्य शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय जबलपुर, प्राचार्य शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर, संचालक आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान भोपाल एवं समस्त प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया गया है कि, इस सेमिनार में आपकी संस्था से न्यूनतम एक शोध पत्र/शैक्षिक आलेख का प्रस्तुतीकरण किया जाना होगा। 

अधिक जानकारी एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की ओर से जारी सर्कुलर को डाउनलोड करने हेतु कृपया इस पैराग्राफ के अंत में उपलब्ध एमपी एजुकेशन पोर्टल के यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ डॉक्यूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं:- 
https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=89278 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!