MP WEATHER - मध्य प्रदेश 03 जिलों में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा

मौसम केंद्र भोपाल, मध्य प्रदेश की दैनिक मौसम रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नौगांव  में 8.5°C ,रीवा एवं उमरिया में 8.6°C दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक तापमान खंडवा में 28.1°C दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम का पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। कोहरे और बादल का एक और दौर फिर शनिवार से शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन के मुताबिक राजस्थान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में बने चक्रवाती हवा के घेरे का असर होने के कारण शनिवार से मौसम बदला है। इस घेरे के कारण अरब सागर से नमी आई तो मौसम में हुए। बदलाव के कारण दिन में फिर से ठंडक बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिनांक 22 दिसंबर से दो-तीन दिन तक घने बादल छाने या बूंदाबांदी होने की संभावना है 25 दिसंबर से कोहरे का एक और दौर शुरू हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू कश्मीर ,लद्दाख के पास वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौजूद है। यह मध्य प्रदेश के मौसम को भी प्रभावित कर रहा है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन के मुताबिक अगले दो या तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस जैसे ही गुजरेगा उसके बाद रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });