मध्य प्रदेश शासन, वन विभाग में रिक्त प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की ओर से एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई।
मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा जारी सूचना में लिखा है कि, विज्ञापन क्रमांक 11/2021, दिनांक 22/12/2021 की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 20/08/2023 को किया गया था एवं इसका लिखित परीक्षा परिणाम की विज्ञप्ति क्रमांक 11228/08/2023/ अनु. 10, दिनांक 22/11/2023 द्वारा आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम में अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु दिनांक 11/12/2023 तक आयोग में अभिलेख जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।
उक्त राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2021 में अर्ह अभ्यर्थियों को अभिलेख जमा करने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए दिनांक 18/12/2023 तक निर्धारित की जाती है। राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की वेबसाइट पर जारी लिखित परीक्षा परिणाम की विज्ञप्ति क्रमांक 11228/08/2023/अनु. 10, दिनांक 22/11/2023 के अनुसार ही रहेंगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।